भिण्ड। जिले के गोहद इलाके में एक कथा वाचक के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के तौर पर 30 लाख रुपये की मांग की है. मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी, तो खुद एसपी मनोज कुमार सिंह पीड़ित परिवार के पास पहुंचे. उन्होंने परिवार को जल्द कार्रवाई कर उनके बेटे को सुरक्षित घर वापसी कराने का आश्वासन दिया है.
भिंड के कथावाचक का अपहरण, मांगी 30 लाख की फिरौती
भिंड़ के गोहद इलाके में एक कथा वाचक के अपहरण का मामला सामने आया है, आरोपियों ने जब परिजनों को फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है, जिसके बाद परिजनों को उनके अपहरण की जानकारी मिली.
कथावाचक के अपहरण से सनसनी फैली है. लंबे समय के बाद जिले में इस तरह का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, कथा वाचक के पास सोमवार को कुछ लोगों का फोन आया था, जिन्होंने मंगलवार के दिन सुबह दंदरौआ धाम में पूजन करवाने की बात कही थी. मंगलवार की सुबह 11 बजे बस स्टैंड बुलाया, जब सुबह 11 बजे सतीश शर्मा बस स्टैंड पर पहुंचे, तो कोई नहीं मिला. इसलिए वो घर वापस लौट आए.
करीब 2.30 बजे उनके पास दोबारा फोन आया, फोन करने वाले ने कार से चलने की बात कही. कथा वाचक तय जगह पहुंचे और कार में बैठ कर रवाना हो गये. रात को जब उनके मोबाइल के जरिये अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी, तब परिजनों को अपहरण का पता चला. भिण्ड एसपी ने खुद पिपरसाना गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दोषियों तक पहुंचकर अपहृत कथा वाचक को जल्द ही सुरक्षित घर वापस लाने का आश्वासन दिया है. एसपी ने कहा कि, इस केस को पुलिस चैलेंज के तौर पर ले रही है.