मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: सरेआम शख्स का अपहरण, शहर में सनसनी, मौके पर पहुंचे विधायक संजीव कुशवाह - अपहरण बीरन नगर युवक अपहरण

भिंड में बैंक के सामने अपहरण की घटना घटने से शहरवासियों के बीच सनसनी फैल गई है. इस घटना के बाद जहां पुलिस ने शहर भर में चेकिंग तेज कर दी है, वहीं स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

Building owner demolition
बिल्डिंग मालिक का अपरहण

By

Published : Sep 13, 2020, 1:07 PM IST

भिंड।शहर के बीच एक शख्स के अपरहण का मामला सामने आया है, जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आंध्रा बैंक के सामने चार लोगों ने अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया है.

बिल्डिंग मालिक का अपरहण

इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कई थाना क्षेत्रों में चेंकिंग शुरू कर दी है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपहरणकर्ता ने आर्मी स्टाइल केमोफ्लाई यूनिफार्म पहनी हुई थी. शहर के बीचोंबीच आंध्रा बैंक के सामने अचानक चार लोग आए और शख्स को एक फोर व्हीलर में ले गए.

जानकारी के मुताबिक अपहरण बीरन नगर के रहने वाले प्रेम किशोर गुप्ता का हुआ है, जो कि बाजार में एक बिल्डिंग मालिक है. बीती शाम वे अपने बच्चों के लिए बाजार से कुछ खाने के लिए लेकर लौटे थे.

इसी बीच घर की गली के पास ही आंध्रा बैंक के सामने एक फोर व्हीलर में कुछ लोग बैठे थे. उन्होंने गाड़ी पहले से ही वहां लगा रखी थी और गुप्ता को आते देख उन्होंने बाइक रोकी. इसके बाद वे हाथापाई करने लगे.

ये घटना इतना जल्दी हुई की मोहल्लेवासी गाड़ी की नंबर प्लेट का नंबर भी नहीं देख पाए. जिसके तुरंत बाद इस घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक संजीव सिंह का कहना है कि इस तरह की जो घटनाएं सामने आ रही हैं. यह चिंताजनक है. चंबल में एक बार फिर पुराने हालातों में लौटने की स्थिति बन रही है, इसलिए जरूरी है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उनकी बात हुई है और उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द इस केस को सॉल्व कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नाबालिग से रेप का आरोपी कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर की थी दोस्ती

कोतवाली थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव ने इस मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने घटना की सूचना मिलने के बाद लगातार इलाके में वाहन चेकिंग बढ़ा दी है. कई जगह नाके बनाकर चेकिंग की जा रही है. इस मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details