मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टोल शुरू लेकिन रास्ता हुआ बंद, कनावर-प्रतापपुरा मार्ग पर बना पुल विवादों में अटका - एमपीआरडीसी ने टोल नाका चालू किया

ऊमरी कनावर-प्रतापपुरा मार्ग पर एमपीआरडीसी ने टोल नाका चालू किया और उसमें शनिवार से टोल की वसूली भी शुरू कर दी गई लेकिन प क्वारी नदी पर बने पुल को लेकर विवाद के हालात बन गए हैं.

Kanwar Pratappura road bridge stuck in controversies in bhind
टोल शुरू लेकिन रास्ता बंद

By

Published : Dec 8, 2019, 5:41 PM IST

भिंड़। जिले के ऊमरी कनावर-प्रतापपुरा मार्ग पर एमपीआरडीसी ने टोल नाका चालू किया और उसमें शनिवार से टोल की वसूली भी शुरू कर दी गई, लेकिन क्वारी नदी पर बने पुल को लेकर विवाद की स्थिती बन गई है, जिसकी वजह से कुछ लोगो ने रास्ता बंद कर दिया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टोल शुरू लेकिन रास्ता हुआ बंद

रास्ता बंद करने वाले लोगों का कहना है कि जिस जमीन पर पुल के लिए रास्ता बनाया गया है, वो जमीन उनकी है. वहीं टोल संचालक का मानना है कि ये शासकीय जगह है, फिलहाल यहां जाम जैसी स्थिति बन गई है और मौके पर अभी तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details