भिंड।जिले के लहार अनुभाग के दबोह में पूर्व मंत्री लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह के पिता स्वर्गीय मथुरा सिंह फाउंडेशन समिति के तत्वाधान में खेले जा रहे 15वें अंतराज्यीय क्रिकेट टूनामेंट महाकुंभ का समापन हुआ. जिसके समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह मौजूद रहे. वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में गोहद विधायक मेवाराम जाटव मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारिता के पूर्व प्रशासक उदय प्रताप सिंह सेंगर राजाबाबू ने की.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अतिथियों के द्वारा मंत्री डॉ गोविंद सिंह के पिता स्व मथुरा सिंह के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए. उसके बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी और सचिव चौधरी हाकिम सिंह ने मौजूद अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय कराया. मंच पर जनता को सम्बोधित करते हुए डॉ गोविन्द सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों की क्रियाएं हमारे लिए बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर लाती है. इसमें बहुत सी समस्याएं भी आती है, हालांकि वे इतना अधिक मायने नहीं रखती. खेल गतिविधियों में भाग लेना बच्चों की स्कूली उपलब्धियों को बढ़ाता है. बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है हालांकि ये उनकी गतिशीलता और उस अनुभव पर अधिक निर्भर होता है जो उनके पास पहले से होता है.