भिंड। जिले के रौन थाना क्षेत्र के कालिका मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर की तिजोरी को तोड़कर लाखों रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
कालिका माता मंदिर की तिजोरी से लाखों की चोरी, किसी को नहीं लगी खबर
भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र में माता कालिका के मंदिर में रखी तिजोरी से लाखों के रुपये चोरी हो गए और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी.
कालिका माता मंदिर में हुई चोरी
रौन थाना क्षेत्र के बघेली बहादुरपुरा गांव के कालिका माता मंदिर पर चोरों ने तिजोरी से लाखों रूपये की नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है. मंदिर कमेटी और पुजारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्दी ही पूरे घटनाक्रम की जांच की जायेगी. साथ ही पुलिस ने मंदिर के पुजारी को और कमेटी के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Last Updated : Dec 14, 2019, 3:32 PM IST