ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला, बोले- मेरी वजह से बनी MP की सरकार, इसलिए मिला किसानों को एक्स्ट्रा 6 हजार
Jyotiraditya Scindia Target Congress: भिंड जिले की विधानसभाओं का दोरा करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-
भिंड।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चलते हर विधानसभा में स्तर प्रचारकों का मेला नजर आ रहा है, इस बीच भिंड में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को तीन विधानसभान क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की. इस दौरान सिंधिया ने जहां दिग्विजय और कमलनाथ की जोड़ी पर चुटकी ली, वहीं क्षेत्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना कर वोट की अपील की.
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को भिंड जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले में जनसभाओं की शुरुआत लहार विधानसभा से की, जहां दबोह में उन्होंने जनसभा में शामिल होकर नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के पक्ष में सभा को संबोधित कर जनता से समर्थन मांगा.
अटेर में सहकारिता मंत्री के लिए मांगा समर्थन:केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लहार के बाद अटेर का रुख किया, जहां प्रदेश के सहकतिता मंत्री बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में हैं. सिंधिया ने अटेर के सुरपुरा में आयोजित हुई बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में बंद हुई योजनाओं का मुद्दा उठाते हुए जनता से कांग्रेस को चुनाव में सच कर देने और बीजेपी प्रत्याशी की वोट देने की अपील की.
दिग्विजय-कमलनाथ की जोड़ी पर ली चुटकी:ज्योतिरादित्य सिंधिया का अगला पड़ाव मेहगांव विधानसभा में रहा, जहां बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक राकेश शुक्ला के समर्थन में आयोजित हुई. जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ की जोड़ी का मखौल उड़ाया. उन्होंने कहा कि "2003 में भी यही जोड़ी थी, जिसकी सरकार में सड़क में ज्यादा गड्डे थे, रोशनी लालटेन से हुआ करती थी. उसी जोड़ी ने सरकार तब चलाई और वही जोड़ी फिर बैठी है अभी सरकार चलाने के लिए. जोड़ी वही की वही है, सुभानल्ला वैसे के वैसे ही दिखते हैं. सिंधिया ने मंच पर अभिनय करते हुए कहा कि इनका लक्ष्य जानता कि सेवा नहीं बल्कि सिर्फ कुर्सी है."
कांग्रेस की सोच किस्सा कुर्सी का:केंद्रीय मंत्री ने मंच पर मौजूद पूर्व सांसद भगीरथ प्रसाद से भी कांग्रेस को लेकर कहा कि पूर्व सांसद ने कांग्रेस की कुर्सी प्रेम को देखा है और फिर वे बाहर निकल गए. उन्होंने आगे कहा कि "मैंने तो 20 साल भुगता है भैया, मंच पर बैठा कोई बीजेपी नेता आपको नहीं बता सकता जो ज्योतिरादित्य सिंधिया बता सकता है. इनकी सोच केवल किस्सा कुर्सी का है."
इसलिए मिल रहे किसानों को अतिरिक्त 6 हजार:सभा में संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों को भी संबोधित करते हुए कहा कि "आज आपको 12 हजार रुपए साल की किस्त मिलती है, लेकिन अगर मैं कांग्रेस छोड़ कर शिवराज सरकार नहीं बनवाता तो क्या किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए प्रधानमंत्री के 6 हजार रुपए के साथ मिलकर आपको मिल पाते. मैंने ठीक किया ना सरकार बदलकर, अब अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो वह पैसा भी बंद हो जाएगा."
सिंधिया ने कांग्रेस के लिए गाया किशोर दा का गाना:केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के 5जी पांच गारंटी के वादे पर भी तंज कसा, उन्होंने भाषण में कांग्रेस पर एक लाख करोड़ के 2जी घोटाले का आरोप लगाते हुए आने वाले समय में 5जी यानि 5 घोटालों की तैयारी की बात कहकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि "अब जोड़ी फिर आ गई है जो 5जी यानि ढाई गुना ज्यादा घोटाला करेगी आपके साथ." उन्होंने मंच पर कांग्रेस के वादों को लेकर किशोर कुमार का गाना भी गाया.
सिंधिया ने दिया बीजेपी सरकार के विकास का ब्योरा:अपने भाषण के अंत में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मेहगांव क्षेत्र में बीजेपी सरकार द्वारा कराये गये विकासकार्यों का भी रिपोर्टकार्ड पेश किया गया, उन्होंने इंदुर्गी में सिंध नदी पर पुल, मेहगांव और अमायन तहसील बनाये जाने के साथ साथ मेहगांव में सीएम राइज स्कूल, और करोड़ों की सड़कों की मिली सौगात का जिक्र किया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री ने मेरे पिता स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर 6600 करोड़ रुपए लागत से श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृहद् सिंचाई योजना की सौगात दी है, जिसके जरिए डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी, उसमें महगांव भी शामिल है."