मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक मंच पर नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता राकेश सिंह चतुर्वेदी, MP राजनीति में हलचल शुरू - एक मंच पर नजर आए सिंधिया और कांग्रेस नेता

एमपी चुनाव 2023 से पहले सत्ता और विपक्ष एक मंच पर दिखाई देने लगी है, इससे राजनीतिक सुगबुगाहट भी तेज हो रही है. बता दें कि भिंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश सिंह चतुर्वेदी ने एक कार्यक्रम के दौरान सिंधिया के साथ मंच शेयर किया, इस दौरान उन्होंने सिंधिया की तारीफों की झड़ी लगा दी, जिसके बाद एमपी की सियासत में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है.

Jyotiraditya Scindia and Chaudhary Rakesh Singh Chaturvedi
ज्योतिरादित्य सिंधिया और चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी

By

Published : Apr 18, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 7:06 AM IST

सत्ता और विपक्ष एक मंच पर

भिंड।एक और जहां कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भाजपा और सिंधिया पर निशाना साधने में नहीं चूक रहे, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ना सिर्फ सिंधिया के साथ मंच साझा करते बल्कि उनकी तारीफों के कसीदे कसते नजर आये हैं. चौधरी राकेश सिंह के इस वीडियो के बाद अब एमपी में राजनीतिक सुगबुगाहट एक बार फिर तेज होती दिखाई दे रही है.

सत्ता और विपक्ष एक मंच पर:दरअसल मंच से भाषण में सिंधिया और उनके परिवार की तारीफों के पुल बांधते चौधरी राकेश सिंह का यह वीडियो 15 अप्रैल को मेहगांव के सेपुरा गांव में पूर्व विधायक स्व. हरिसिंह नरवरिया की प्रतिमा का आवरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में आमंत्रण पर चौधरी राकेश सिंह भी पहुंचे थे, ऐसे में सत्ता और विपक्ष एक मंच पर दिखाए दी.

फिर एक मंच पर नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी

वर्षों पुराना है हरि सिंह और सिंधिया परिवार का रिश्ता:एक-एक कर मंच पर मौजूद नेताओं ने अपने भाषण दिए, जब बारी चौधरी राकेश सिंह की आई तो उन्होंने स्व. पूर्व विधायक हरि सिंह नरवरिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके और सिंधिया परिवार के ताल्लुकात पर भी चर्चा की. चौधरी राकेश सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि "स्वर्गीय पूर्व विधायक के परिवार ने हमेशा आपके(सिंधिया) परिवार का साथ कायम रखा है. हरि सिंह का बेटा जब मेरे पास आमंत्रण लेकर आया तो बातचीत में उसने बताया कि वह ग्वालियर रह रहा है. मैंने उससे पूछा कि क्या हरि सिंह जी ने इसलिए जन्म दिया की ग्वालियर में रहो, अरे राजनीति करो मेहगांव में, क्योंकि एक पीढ़ी लग जाती है नाम ऊंचा करने में और तुम्हें तो वे प्लेटफार्म दे गए. तुम्हें तो वो रिश्ता दे गए सिंधिया घराने के लिए, जहां आप चाहो तो अपने व्यवहार से अपना स्थान बना सकते हो."

Must Read:

चौधरी राकेश सिंह ने की सिंधिया की जमकर तारीफ:पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'महाराज साहब' शब्दों से संबोधित करते हुए कि कहा कि "मैंने हरि सिंह के बेटे से बातचीत में कहा था कि बच्चा वही अच्छा जो अपने पिता की विरासत को आगे ले जाए और इस बात का प्रमाण मंच पर देखने को मिलता है. जैसे स्व. माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या नाम कमाया है. हमें सीख लेना चाहिए."

आप तरक्की करें, लेकिन गरीब साथी के बच्चों को विस्मृत ना करें:चौधरी राकेश सिंह ने एक बार फिर सिंधिया को ऐड्रेस करते हुए कहा कि ठकहीं आप हरि सिंह के परिवार को ना भूल जाएं, सेपुरा गांव को ना भूल जाएं, आपका रिश्ता पीढ़ियों से निभाने का रहा है, आप भविष्य में भी यह रिश्ता निभाते रहेंगे, यही मेरी आपसे गुजारिश है. मेरी अपील है कि आप खूब आगे बढ़े, लेकिन कभी अपने से गरीब साथी के बच्चों को विस्मृत ना करें, यही गुज़ारिश है."

Last Updated : Apr 18, 2023, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details