भिंड।जिले के लहार अनुभाग के मिहोना में वंडर प्ले स्कूल (Wonder Play School) में देवर्षि नारद जी सृष्टि के प्रथम पत्रकार होने के साथ-साथ देवलोक, धरतीलोक और पाताललोक के कुशल पत्रकार थे. यह बात वंडर प्ले स्कूल (Wonder Play School) में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में नगर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हरीबाबू निराला ने कही.
मुख्य अतिथि जय प्रकाश शर्मा ब्लॉक समन्वयक रौन ने कहा कि नारद जी ने स्पॉट रिपोर्टिंग की, दोनों पक्षों से समानता का व्यवहार किया. यही कारण है कि उनका सम्मान देवता और दानव दोनों पक्षों ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि डॉ. शिवेन्द्र सिंह ने बेजोड़ मुक्तक पढ़े, जो खूब सराहे गए. इस अवसर पर पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मानित पत्रकारों में प्रमुख रूप से प्रेम नारायण बरुआ पवन शुक्ला, नीरज शर्मा, पंकज सिरोठिया, अनिल बौहरे आदि थे.