मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जोखिम उठा झिलमिल नदी का पुल पार कर रहे लोग, पंप से निकाल रहे घरों में भरा पानी - उफान पर झिलमिल नदी

भिंड शहर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, निचली बस्तियों में पानी भर जाने के चलते लोग मोटर के जरिए घरों से पानी बाहर निकाल रहे हैं.

heavy rain in bhind
भिंड में भारी बारिश

By

Published : Aug 16, 2020, 4:50 PM IST

भिंड। राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं, भिंड शहर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जिसके चलते लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. निचली बस्तियों में पानी भर जाने के चलते लोग मोटर के जरिए घरों से पानी बाहर निकाल रहे हैं, हर बार की तरह इस बार भी लोग नगरीय प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लोगों का कहना है समय रहते चोक नालियों की अगर सफाई की गई होती तो शहर का ऐसा हाला नहीं होता.

भिंड में भारी बारिश

भिंड के गोहद विधानसभा क्षेत्र में झिलमिल नदी पर बना छोटा पुल बारिश के पानी में डूब गया है, लोग जान जोखिम में डालकर वहां से निकल रहे हैं. हालांकि, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य के प्रयासों से लगभग 2 साल पहले नदी पर पुल निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था, जिसका काम भी चल रहा है. लेकिन पुल का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details