भिंड।जिले के गोहद में बढ़ रहे भीषण पेयजल संकट को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले 3 दिन से वेसली बांध के अंदर बैठकर जल सत्याग्रह कर रहे हैं. सत्याग्रह में देवाशीष जरारिया, समाजसेवी शैलेंद्र सिंह गुर्जर सहित कई कांग्रेसी बांध के अंदर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे है. गोहद में वेसली डैम सूखने के साथ ही नगर में खड़े हुए जल संकट पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां हाल ही में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य द्वारा संवैधानिक पद पर न होने के बावजूद अधिकारियों की बैठक लेने का मामला सामने आया था. वहीं अब विपक्ष भी जल सत्याग्रह पर उतर आया है.
- बांध में तम्बू लगाकर धरने पर बैठे कांग्रेसी
कांग्रेस पिछले तीन दिनों से बांध में तंबू गाड़कर जल सत्याग्रह कर रहे हैं. लोक सभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस ने गोहद की जनता के साथ एक मार्च को नगरपालिका का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था और 1 पत्र के माध्यम से आठ दिन के अंदर समस्या हल होने की मांग करते हुए, चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते गोहद के वेसली डैम में पानी नहीं आया, तो कांग्रेस जल सत्याग्रह करेगी. लेकिन जब इस पर सुनवाई नहीं हुई तो तीन दिन पहले कांग्रेस का जल सत्याग्रह शुरू किया है. जिसमें उन्हें सभी का भरपूर समर्थन मिल रहा है.