भिंड। यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ा तनाव युद्ध में बदल चुका है, जिसके बाद यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. भारत सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षित वापस लाने की कवायद जारी है, इसी बीच भिंड के भी कुछ छात्र फंसे हुए हैं, फिलहाल भिंड के छात्र ऋषिकेश नरवरिया और सागर शर्मा से न भारत सरकार और ना ही भारतीय दूतावास ने अब तक कोई संपर्क किया है.
परिजनों की सरकार से अपील
मंगदपुरा गांव के रहने वाले किसान रामनरेश सिंह नरवरिया का बेटा ऋषिकेश यूक्रेन के ज़कारपट्टिया के शहर में उज़ोरोइड नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS के छात्र हैं उनके भाई रामू नरवरिया ने बताया कि, भाई से बात हुई थी वह भारत वापसी की कोशिश कर रहा है. भारत सरकार या भारतीय दूतावास ने अब तक कोई संपर्क नही किया है. उन्होंने कहा कि, भाई वहां परेशान है उसकी यूनिवर्सिटी द्वारा वापस भेजने की व्यवस्था की गई है और बच्चों से 15 हज़ार रुपये लिए गए हैं. ऋषिकेश के पिता ने भी सरकार से उनके बेटे को सुरक्षित बाहर निकालने और घर वापसी करने की अपील की है.