भिंड।मध्य प्रदेश सरकार ने सोसाइटी द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीदना शुरू कर दिया है. ऐसे में उपार्जन केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीके भी अपनाना बेहद जरूरी है. बचाव के तरीकों को बताने के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक जय प्रकाश शर्मा अटेर, मेहगांव क्षेत्र जैसे कई उपार्जन केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे.
दरअसल कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दूसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया. ऐसे समय में किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर दी है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए रोजाना 6 किसानों को एसएमएस के जरिए हर एक उपार्जन केंद्र पर फसल खरीदी के लिए बुलाया जाता है, लेकिन पर्याप्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नोडल और समन्वयक जय प्रकाश शर्मा उपार्जन केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे.