मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में मिराज 2 टुकड़े होकर गिरा, पैराशूट लैंडिंग में बेसुध हुआ पायलट! फिर भी नहीं मानी हार, देखें वीडियो

भिंड के बबेड़ी गांव के पास इंडियन एयरफोर्स का मिराज 2000 विमान क्रैश हो गया. विमान एक ट्रेनी पायलट अभिलाष उड़ा रहे थे.

IAF का मिराज 2000 विमान क्रैश
IAF का मिराज 2000 विमान क्रैश

By

Published : Oct 21, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 4:34 PM IST

भिंड।जिले के बबेड़ी गांव के पास इंडियन एयरफोर्स का मिराज 2000 विमान क्रैश हो गया. इस दौरान विमान सीधा एक खेत में जाकर गिरा. गनीमत रही कि हादसे में पायलट को कुछ नहीं हुआ. हादसे की जानकारी के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वरिष्ठ अधिकारियों ने फौरन स्थिति का जायजा लेते हुए भारतीय वासुसेना के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दे दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पायलट को एयरलिफ्ट कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह विमान एक ट्रेनी पायलट अभिलाष उड़ा रहे थे.

IAF का मिराज 2000 विमान क्रैश

खेत में चारों तरफ फैला विमान का मलबा

भिंड से लगभग 6 किमी दूर मनकाबाद में बाजरे के खेत में यह विमान गिरा था. जहां उसका मलबा बिखरा हुआ दिखाई दिया. मलबे से धुआं निकल रहा था. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, और चारों और घेरा बनाकर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विमान के टेल सेक्शन का आधा हिस्सा जमीन में दबा हुआ दिखाई दिया. लोगों ने पायलट की पैराशूट लैंडिंग का वीडियो भी बनाया है.

पुलिस अधीक्षक

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

हादसे के बाद ईटीवी भारत की टीम फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हुई. हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर पूरी स्थिति का मुआयना किया.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

IAF ने दिए जांच के आदेश

हादसे के बाद इंडियन एयरफोर्स की तरफ से एक ट्वीट किया गया. जिसमें लिख, 'IAF के मिराज 2000 विमान में आज सुबह केंद्रीय क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ लेकिन हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं'.

Last Updated : Oct 21, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details