भिंड।जिले के बबेड़ी गांव के पास इंडियन एयरफोर्स का मिराज 2000 विमान क्रैश हो गया. इस दौरान विमान सीधा एक खेत में जाकर गिरा. गनीमत रही कि हादसे में पायलट को कुछ नहीं हुआ. हादसे की जानकारी के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वरिष्ठ अधिकारियों ने फौरन स्थिति का जायजा लेते हुए भारतीय वासुसेना के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दे दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पायलट को एयरलिफ्ट कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह विमान एक ट्रेनी पायलट अभिलाष उड़ा रहे थे.
खेत में चारों तरफ फैला विमान का मलबा
भिंड से लगभग 6 किमी दूर मनकाबाद में बाजरे के खेत में यह विमान गिरा था. जहां उसका मलबा बिखरा हुआ दिखाई दिया. मलबे से धुआं निकल रहा था. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, और चारों और घेरा बनाकर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विमान के टेल सेक्शन का आधा हिस्सा जमीन में दबा हुआ दिखाई दिया. लोगों ने पायलट की पैराशूट लैंडिंग का वीडियो भी बनाया है.
ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत