मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Girl Students Protest स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल की छात्राओं ने दिया धरना, शिक्षकों से की आजादी की मांग - भिंड छात्राओं ने दिया धरना

भिंड जिले के फूप इलाके में शासकीय स्कूल की छात्राएं शिक्षकों से आजादी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं. स्वतंत्रता दिवस के दिन, जब हर जगह देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा था. उस दौरान इस स्कूल की छात्राएं अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रही थीं. Independence day 2022, Bhind government school Girl Students Protest,

Bhind Girl Students Protest
भिंड सरकारी स्कूल की छात्राओं ने दिया धरना

By

Published : Aug 16, 2022, 11:31 AM IST

भिंड। एक तरफ देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान चला, जगह जगह तिरंगा रैली निकाली गईं. झंडा फहरा कर स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों को नमन किया गया, लेकिन ध्वाजारोहण के दौरान भिंड जिले के फूप इलाके में शासकीय स्कूल की छात्राएं शिक्षकों के दुर्व्यवहार से आजादी की मांग को लेकर शाला परिसर में धरने पर बैठ गईं. (Independence day 2022) (Bhind government school Girl Students Protest)

भिंड सरकारी स्कूल की छात्राओं ने दिया धरना
शिक्षकों के व्यवहार से नाराज छात्राएं: मामला फूप नगर परिषद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. यहां स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल स्टाफ के साथ सभी छात्र छात्राएं ध्वजारोहण और समारोह के लिए एकत्रित हुए, लेकिन अपने शिक्षकों के व्यवहार से नाराज छात्राएं स्कूल परिसर में ही धरने पर बैठ गई. इलाके हाथ और पैंफ्लेट पर नारे लिखे थे. (Independence day 2022) (Bhind government school Girl Students Protest)
भिंड सरकारी स्कूल की छात्राओं ने दिया धरना

दिव्यांग छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन, लेपटॉप व डेजी प्लेयर की मांग

राष्ट्रगान गाने का नहीं मिला मौका: धरने पर बैठी छात्राओं ने बताया कि वह अपने शिक्षकों के दुर्व्यवहार से परेशान हैं. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्राओं को ना तो राष्ट्रगान गाने का मौका दिया. ना ही सरस्वती वंदना का, जबकि यह दोनों कार्यक्रमों की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी. राष्ट्रगान गाने का मौका दूसरे छात्रों को दिया गया. सरस्वती वंदना स्कूल की शक्षिका ने ही करवाया. इसी बात से नाराज छात्राएं विरोध करने लगी. शाला के हेड मास्टर से सवाल जवाब किए गए तो उन्होंने किसी भी मामले की जानकारी ना होना बताया. (Independence day 2022) (Bhind government school Girl Students Protest)

ABOUT THE AUTHOR

...view details