भिंड।भिंड की गोरमी पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब और अवैध शराब की फैक्ट्री पर कार्रवाई की है, भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का मटेरियल हाथ आने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के जरिए इसका खुलासा किया गया है. (Illegal liquor factory in Bhind)
भिंड में फिर पकड़ाई शराब की अवैध फैक्टरी क्या है मामला: बीते कुछ समय से लगातार भिंड के मेहगांव क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर रहा है, पुलिस की कई कार्रवाइयों के बाद भी शराब माफिया के हौंसले बुलंद हैं जिसका उदाहरण एक बार पुलिस की कार्रवाई से मिला है, अब गोरमी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 11 में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी है.
भारी मात्रा में अवैध शराब पैकिंग सामग्री बरामद:पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही है. सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी और मेहगांव एसडीओपी के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी थी, जहां पुलिस ने भगवान दास गोस्वामी नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से पुलिस को 100 लीटर ओपी बरामद की गई.
ये सामान हुआ बरामद:पूछताछ के बाद आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब पैकिंग का सामान जिसमें 5000 खाली क्वार्टर, 3000 ख़ाली ढक्कन, 500 कार्टून बॉक्स, 1000 रैपर, शराब पैक करने की मशीन, एक पेटी देसी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.
पहले भी पकड़ी गयी थी अवैध शराब फैक्ट्री:पुलिस से यह भी जानकारी मिली है कि, आरोपी पहले भी अवैध शराब फैक्ट्री के साथ पकड़ा जा चुका है, अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. आरोपी के ख़िलाफ आबकारी ऐक्ट में पहले से भी 4 मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.