भिंड। आईजी डीपी गुप्ता ने जनसंवाद शिविर का आयोजिन किया, जिसमें उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों और अधिकारियों को शिकायतों के जल्द निवारण के निर्देश दिए. शिविर के दौरान एसपी रुडोल्फ अल्वारेस समेत सभी थाना प्रभारी और एसडीओपी मौजूद रहे.
IG ने सुनी लोगों प्रॉब्लम, फौरन एक्शन के दिए निर्देश - आपसी विवाद और पुलिस संबंधित शकायतें
बढते आपसी विवाद और पुलिस संबंधित शकायतों को लेकर आईजी डीपी गुप्ता ने जनसंवाद शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना. लहार और भिंड़ पुलिस कंट्रोल रुम में किया गया जनसंवाद का आयोजन.
जिले में आपसी विवाद और पुलिस से संबंधित शिकायतों के आंकड़े लगातार बढ रहे हैं. जिसके चलते जनसंवाद में सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर अपनी शिकायत आईजी डीपी गुप्ता को सुनाई. जनसंवाद में आए आवेदनकर्ता कुंवर सिंह सिकरवार अपनी शिकायत के निराकरण न होने के चलते प्रशासनिक व्यवस्थाओं से नाखुश नजर आए.
जनसंवाद का आयोजन लहार और भिंड़ पुलिस कंट्रोल रुम में किया गया. जिसके बाद आईजी ने प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित थानों और अधिकारियों को निर्देशित किया. आईजी गुप्ता ने बताया की जिले में इस समय सबसे ज्यादा विवाद जमीन को लेकर हैं, जिससे संबंधित 100 से ज्यादा प्रकरणों के आवेदनों का निराकरण किया गया है. आईजी ने पुलिस अधिकारियों को मामलों की जांच कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए.