भिंड।कोरोना काल के चलते इन दिनों लहार सिविल अस्पताल में काफी भीड़ है. सिविल अस्पताल में व्यवस्थाएं आखिर कितनी दुरुस्त हैं, इसका जायजा लेने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के बेटे और इफको डायरेक्टर अमित प्रताप सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली. साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इफको डायरेक्टर अमित प्रताप सिंह ने अस्पताल में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा
बता दें, निरीक्षण के दौरान इफको डायरेक्टर अमित प्रताप सिंह के साथ सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ.शैलेन्द्र पांडेय समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. सभी से अमित सिंह ने लहार सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा सिविल अस्पताल में खरीदे जाने वाले आधुनिक उपकरणों के बारे में भी उन्होंने BMO से चर्चा की.
व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से की चर्चा सीएम शिवराज ने कोविड सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
वहीं निरीक्षण के दौरान वह मरीजों का हाल जानने भी पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों को कोविड इलाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.