भिंड. जिले में प्रशासनिक अधिकारियों का नया अंदाज देखने को मिला. यहां नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शनिवार को बाजार में दुकानदारों को गुलाब का फूल देते नजर आए. पदभार संभालते ही, कलेक्टर नगर के बाजार भ्रमणपर निकले थे.
इस दौरान शहर के मुख्य सदर बाजार में पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को जागरुक करने का अनोखी कोशिश की. उन्होंने दुकानदारों के पास जाकर गुलाब के फूल गिफ्ट किए और उनसे अपनी दुकान में प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले या कागज के बैग उपयोग करने की सलाह दी.
पर्यावरण को बताया जरूरी कदम: इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत भी की. साथ ही कहा कि रोजाना प्लास्टिक का उपयोग इतना बढ़ गया है कि यह पर्यावरण के लिए हानिकार साबित हो रहा है. सबको इस पर सोचने की जरुरत है. इसके उपयोग को सीमित करना होगा. जब प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं होगा, तो उसका उत्पादन भी नहीं किया जाएगा. यह पर्यावरण की बेहतरी के लिए एक प्रयास होगा.