भिंड।वो आशियाना जिसे शख्स बड़ी मेहनत और शिद्दत से बनवाता है और अपने सपने सजाता है, अचनाक जब वहीं टूटने लगे तो लोग उदास हो उठते हैं. कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों भिंड जिले मौ कस्बे में देखने को मिल रहा है, जहां जमीन धंस रही है और अपने आप लोगों के घर टूट रहे हैं. मौ कस्बे के वार्ड नंबर 11, लोहारपुरा रामलीला मैदान के पास बस्ती में रहने वाले करीब 50 मकानों के नीचे की जमीन धंसने के कारण मकानों में दरारें आ गई हैं. जमीन धंसने की वजह से पक्के मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. हालात ये हैं कि लोग अब घरों से बाहर रह रहे हैं.
हो रहा काफी नुकसान
जमीन धसकने की वजह से पक्के मकानों में काफी नुकसान पहुंचा है. लोग अब घरों से बाहर रह रहे हैं. आलम ये है कि जहां एक ओर मकानों की छत टूट रही है, वहीं फर्श में गड्ढे हो गए हैं. इसके अलावा मकान पूरी तरह जर्जर होते जा रहे हैं. अब बस्ती में रहने वाले लोगों ने छत को साधने के लिए लोहे के ड्रम और ईंटों का सहारा दिया है. पीड़ित किशोरी लाल ने बताया कि उन्होंने इस तरह के हालात में अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए फिलहाल पास में ही एक घर किराए पर ले लिया है, जहां घर के बाकी सदस्य रह रहे हैं. लेकिन अपनी मेहनत की कमाई का मकान आंखों के सामने बिखरता देख उनकी आंखें भी नम हो जाती हैं.
10 दिन के अंदर 45 मकानों को हुआ नुकसान
जानकारी के मुताबिक 10 दिन पहले सिर्फ चार मकानों से यह शिकायत आई थी, लेकिन बाद में नुकसान भी बढ़ा और मकानों की संख्या भी 8 हुई और 10 दिन में ही 45 मकान नुकसान के सर्कल में आ गए हैं. पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने बताया कि महीने भर पहले ही अपनी जमापूंजी झोंककर मकान बनवाया था. मकान बनने के एक महीने बाद ही अचानक घर की दीवारों में दरार आ गई. जमीन में कटाव हो रहा है और हर रोज यह दरारें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन अब तक किसी ने मदद की पेशकश नहीं की है. जिस वजह से वे ऐसे हालातों में जीने को मजबूर हैं.
नोटिस किए गए जारी