मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार,'उपचुनाव में कांग्रेस बीजेपी को गाली देकर मांग रही वोट' - उपचुनाव 2020

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भिंड में मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि कमलनाथ 15 महीने मुख्यमंत्री रहे और सीएम शिवराज 15 साल. जीतू पटवारी कैसे तुलना कर सकते हैं. यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस बीजेपी को गाली देकर वोट मांग रही है.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Oct 25, 2020, 9:09 AM IST

भिंड। खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के पैरों की धूल भी नहीं हैं. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कमलनाथ 15 महीने मुख्यमंत्री रहे, और सीएम शिवराज 15 साल. जीतू पटवारी कैसे तुलना कर सकते हैं.

नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भिंड के गोहद में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप पहला ऐसा चुनाव देख रहे हैं, जहां कांग्रेस बीजेपी को गाली देकर वोट मांग रही है. कमलनाथ 15 महीनों की उपलब्धि बताकर वोट नहीं मांग रहे. कमलनाथ कहते है वोट की सरकार नोटों से चल गई, नोटों की सरकार वोटों से चल गई. उन्होंने कहा कि रणवीर जाटव ने कांग्रेस की सरकार पलट दी, तो वो उन्हे गद्दार कर रहे हैं. हमारी बना दी तो हम वफादार कह रहे हैं.

वहीं नरोत्तम मिश्र ने गोहद की जनता से कहा कि आज प्रदेश में उनकी सरकार है, सदन वे 107 हैं, साथ ही 7 निर्दलीय और अन्य विधयकों का भी साथ है. महज एक सीट ही चाहिए सरकार बना के लिए. लेकिन कांग्रेस को पूरी 28 सीट चाहिए, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 100 फीसदी रिजल्ट किसी का आया है. क्या ऐसे में रणवीर विधायक बना तो चलती सरकार में बैठेगा. लेकिन अगर कांग्रेस का विधायक बना तो विपक्ष का विधायक कहलाएगा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज के समय में अगर कोई कांग्रेस को वोट करता है तो, उसका वोट विपक्ष में कहलाएगा और अगर विधायक विपक्ष का होता है, तो उसकी हैंडपंप बनाने वाला मिस्त्री भी नहीं सुनता.

नरोत्तम मिश्र का कहना है कि पूर्व सीएम कमलनाथ नारी शक्ति को 'आइटम' कहते हैं फिर उसकी संज्ञा देते है. उसका बवाल रुका नहीं था, कि फिर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस नेत्री को माल कह दिया. उनका कहना है कि कांग्रेस अनाब सनाब बयान इसलिए दे रही है, ताकि लोगों का ध्यान 15 महीने कमलनाथ की कार्यकाल पर न जाए.

पढ़ें : कमलनाथ के पैरों की धूल भी नहीं हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंहः जीतू पटवारी

शनिवार को मांधाता के मूंदी में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा था. जहां उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के पैरों की धूल भी नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details