मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बूथ कैप्चरिंग पर हेमंत कटारे का आरोप, पुलिस ने BJP का एजेंट बनकर किया काम

भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और जिला पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बीजेपी का एजेंट बनकर काम किया है.

Hemant Katare
कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे

By

Published : Nov 8, 2020, 4:21 PM IST

भिंड।मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और जिला पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन (3 नवंबर) को बीजेपी ने सत्ता में होने का फायदा उठाते हुए कई जगह फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. साथ ही प्रशासन और पुलिस ने सरकार के इशारे पर बूथ कैप्चरिंग करवाई और झूठे मुकदमे दर्ज करने के भी आरोपी हेमंत कटारे ने लगाए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे

पुलिस ने बीजेपी का एजेंट बन किया काम

भिंड में हुई कांग्रेस प्रेस कॉन्फेंस में मेहगांव कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने कहा, पुलिस खुद आम मतदाता को भयभीत करने के लिए बीजेपी की एजेंट बनकर काम कर रही है. लोगों पर झूठी घटनाएं रचित कर उन्हें फंसाने का काम कर रही हैं.

रौन थाना क्षेत्र के गांव बिसेंदे के पुरा में ओपीएस भदौरिया के एक एजेंट ने गांव में घुसकर मतदान प्रभावित करने और उत्पात मचाने की कोशिश की तो गांव वालों ने उसे खदेड़ कर बाहर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उस एक व्यक्ति के कहने पर गांव के कई लोगों पर लूट-डकैती जैसे फर्जी मामला बनाकर आरोपी बना दिया. इस मामले में DIG, SP और थाना प्रभारी तक की भूमिका पर सवाल उठाते हुए हेमंत कटारे ने कहा कि इतना बड़ा मामला हो जाए और अधिकारियों को पता ना चले, ऐसा हो नहीं सकता. ऐसे में यह सब इनकी मिलीभगत से ही चल रहा है. इस मामले में दुर्भाग्यपूर्ण बात यह भी रही कि गांव वाले तो फंसे ही, दो-तीन ऐसे लोग जो देश सेवा में लगे हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं, ऐसे जवानों पर भी झूठा मुकदमा दायर कर दिया गया.

पूरा पुलिस महकमा घटना के लिए जिम्मेदार

हेमंत कटारे ने कहा, इस पूरे मामले में SP, DIG, थाना प्रभारी और सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दोषी हैं, क्योंकि इतना बड़ा मामला बिना उनकी जानकारी में आए दर्ज नहीं हो सकता. ऐसे में इन सभी की भूमिका की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-मुरैना: वोटिंग के दौरान सुमावली में मतदान केंद्र पर तीन बार फायरिंग, तीन घायल

जेल भरो आंदोलन की दी धमकी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रौन की घटना को लेकर हेमंत कटारे ने साफ कहा, इस तरह की घटनाओं के जिस तरह से मुकदमे दायर किए जाते हैं, अगर जनमानस चाहे तो ऐसा नहीं होगा. मेहगांव की जनता एक होकर सड़कों पर उतर के आ जाएगी और जिस तरह पुलिस जेल में डालने का काम कर रही है, हम भी जेल भरो आंदोलन कर देंगे.

सोंधा और लिलोई की घटना में उल्टा मुकदमा दर्ज

मतदान के दिन सोन्धा गांव में कई ताबड़तोड़ फायरिंग और लिलोई में EVM मशीन तोड़े जाने की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि SP ने सोंधा गांव में हुए 40 से ज्यादा फायर की बात कब हुई थी, जिसके बाद वहीं आरोपी लिलोई गांव पहुंचे और वहां जाकर EVM मशीन को तोड़ा. जिसकी पुष्टि मौके पर मौजूद रहे एक पुलिस अधिकारी ने की थी, लेकिन बाद में आरोपियों के साथ मिलकर पुलिस की मिलीभगत से उल्टा एक फर्जी 307 का मामला दर्ज करा दिया गया. जिनमें एक व्यक्ति का नाम गिर्राज है, जो खुद ग्वालियर बैठा था, लेकिन उस पर मामला भिंड में दर्ज किया गया. इसी तरीके से शंकरपुरा, चंदावली और कई गांवों में भी ओपीएस भदौरिया और बीजेपी के दबाव में पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा रही है.

ये भी पढ़ें-मेहगांव विधानसभाः बड़ा फैक्टर है जातिगत समीकरण, बीजेपी के ओपीएस के सामने कांग्रेस के हेमंत कटारे

मतदान के दिन सुर्खियों में रही मेहगांव विधानसभा

मतदान के दिन यानी 3 नवंबर को मेहगांव विधानसभा में भारी उथल-पुथल रही. मानहड़ समेत कई ग्राम में फर्जी वोटिंग की खबरें आईं तो वहीं सोन्धा में फायरिंग की घटना भी हुई. साथ ही गोरमी क्षेत्र के लिलोई गैंग में तो पोलिंग के लिए EVM मशीन तोड़ने जैसी घटना भी सामने आई थी लेकिन अब तक कोई खास कार्रवाई इन मामलों में पुलिस ने नहीं की है. हेमंत कटारे ने इन सभी मामलों को लेकर निष्पक्ष जांच के लिए निर्वाचन आयोग से शिकायत करने और भिंड SP को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.

फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल

मेहगांव विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को हुए मतदान के दौरान अकलौनी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में बूथ पर तैनात पोलिंग पार्टी के अधिकारियों द्वारा ही फर्जी वोटिंग करने की बात सामने आई. वहीं राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया है. जबकि जिला प्रशासन ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है.

पढे़ं पूरी खबर-मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल, प्रशासन ने साधी चुप्पी

भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां

मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया. जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया. मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की ओर से ओपीएस भदौरिया प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे चुनावी मैदान में हैं.

दिग्विजय भी लगा चुके हैं प्रशासन पर आरोप

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंहने मतदान के दौरान ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मुंगावली और सुमावली क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग के प्रयासों को लेकर नाराजगी जताई. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन दोनों बीजेपी को जिताने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता चुनाव लड़ रही है. जनता भारी मतों से बीजेपी को हराएगी. वहीं उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा, सुमावली के बारे में लगातार शिकायत करने के बाद भी चुनाव आयोग ने व्यवस्था नहीं की थी.

पढे़ं पूरी खबर-प्रशासन और पुलिस तंत्र मिलकर भाजपा को जिताने का कर रहे हैं प्रयास - दिग्विजय सिंह

बूथ कैप्चरिंग को लेकर लगाई याचिका खारिज

जौरा विधानसभा में खत्म हुए उपचुनाव के मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ने 16 ऐसे मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है, जहां बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग होने का अंदेशा है. कांग्रेस प्रत्याशी के अधिवक्ता राजीव शर्मा ने मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस संजय यादव को अर्जेंट हियरिंग का पत्र लिखकर शुक्रवार को सुनवाई की मांग की थी, लेकिन एक्टिंग चीफ जस्टिस ने पंकज उपाध्याय के अधिवक्ता की मांग को खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस का कहना है कि इलेक्शन पिटीशन को नियमित सुनवाई में ही सुना जाएगा, जो संभवत 9 नवंबर 2020 को होगी.

पढ़ें पूरी खबर-हाईकोर्ट ने खारिज की कांग्रेस उम्मीदवार की मांग, बूथ कैप्चरिंग को लेकर लगाई थी याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details