भिंड।अगले 3 सालों में भिंड जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने का काम शुरू हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की जिला इकाई द्वारा आने वाले सालों में ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर विचार किया जा रहा है. जिसके लिए बुधवार को एक वर्चूअल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर, एडीएम मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कुछ अधिकारी फिजिकल तौर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भी मौजूद रहे. वहीं राज्य मंत्री OPS भदौरिया, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद संध्या राय समेत बाकी लोग इस मीटिंग में वर्चुअली जुड़े. इस दौरान पूर्व से संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है.
संस्थाओं के बीच का गैप भरने का प्रयास
बैठक के दौरान ब्लॉक स्तर पर बने स्वास्थ्य संस्थाओं के बीच का गैप भरने के लिए आने वाले 3 सालों में नए उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने और खोले जाने पर सहमति बनी. साथ ही पहले से संचालित संस्थाओं को अपग्रेड करने का भी प्रस्ताव रखा गया. जिन्हें कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की स्वीकृति के लिए भेज दिया है.