मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगले 3 साल में बेहतर होगी स्वास्थ्य व्यवस्था, खुलेंगे नए केंद्र, पुराने होंगे अपग्रेड - भिंड में सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था

अगले 3 सालों में भिंड जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने का काम शुरू हो चुका है. जिले में कई नए स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे. कई अस्पतालों को अपग्रेड भी किया जाएगा.

health system will be improved in next 3 years in bhind
अगले 3 साल में बेहतर होगी स्वास्थ्य व्यवस्था

By

Published : Jun 10, 2021, 6:38 AM IST

भिंड।अगले 3 सालों में भिंड जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने का काम शुरू हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की जिला इकाई द्वारा आने वाले सालों में ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर विचार किया जा रहा है. जिसके लिए बुधवार को एक वर्चूअल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर, एडीएम मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कुछ अधिकारी फिजिकल तौर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भी मौजूद रहे. वहीं राज्य मंत्री OPS भदौरिया, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद संध्या राय समेत बाकी लोग इस मीटिंग में वर्चुअली जुड़े. इस दौरान पूर्व से संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है.

संस्थाओं के बीच का गैप भरने का प्रयास

बैठक के दौरान ब्लॉक स्तर पर बने स्वास्थ्य संस्थाओं के बीच का गैप भरने के लिए आने वाले 3 सालों में नए उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने और खोले जाने पर सहमति बनी. साथ ही पहले से संचालित संस्थाओं को अपग्रेड करने का भी प्रस्ताव रखा गया. जिन्हें कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की स्वीकृति के लिए भेज दिया है.

भोपाल में मुस्कान अभियान का आगाज, ग्रामीणों तक स्वास्थ्य उपकरण पहुंचाने की होगी कोशिश

यहां खुलेंगे नए स्वास्थ्य केंद्र

  • विकासखण्ड अटेर में 11 उप स्वास्थ्य केंद्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • विकास खण्ड भिण्ड में 7 उप स्वास्थ्य केंद्र, 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • विकास खण्ड गोहद में 5 उप स्वास्थ्य केंद्र, 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • विकास खण्ड लहार में 9 उप स्वास्थ्य केंद्र, 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • विकास खण्ड मेहगांव में 12 उप स्वास्थ्य केंद्र, 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • विकास खण्ड रौन में 3 उप स्वास्थ्य केंद्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रस्तावित

यह अस्पताल होंगे अपग्रेड

  • भिंड जिला अस्पताल को 300 बिस्तर से बढ़ाकर 600 बिस्तर
  • मेहगांव के 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का 100 बिस्तर सिविल अस्पताल में उन्नयन
  • सिविल अस्पताल लहार को भी 50 बिस्तर से बढ़ाकर 100 बिस्तर किया जाएगा
  • सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अटेर को सिविल अस्पताल बनाए जाने का प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details