विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली - Awareness rally on World AIDS Day
विश्व एड्स दिवस के मौके पर भिंड जिला स्वास्थ्य विभाग ने एड्स के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई.
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली
भिंड। विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने इस रैली में शिरकत किया और आमजन को इस जानवेला बीमारी को लेकर जागरूक किया. एचआईवी के नोडल अधिकारी डॉक्टर आसंदीप शाक्य ने रैली का निर्देशन किया. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.
जागरूकता रैली परेड ग्राउंड गोल मार्केट होते हुए वापस छय विभाग में समापन किया गया. नोडल अधिकारी डॉक्टर आसंदीप शाक्य ने बताया कि, बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया, लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा कि, इस बीमारी का अब तक कोई वैक्सीन नहीं है. ऐसे में बचाव और सावधानी ही सिर्फ इस बीमारी के रोकथाम का उपाय है.
मुफ्त मिल रही दवाएं
डॉ. असंदीप ने बताया कि, एड्स के लिए स्वास्थ्य विभाग मुफ्त दवाएं बांट रहा है और सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी के साथ उनका क्रियान्वयन भी कराया जा रहा है. प्रतिवर्ष 1 दिसंबर के दिन विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है.
Last Updated : Dec 2, 2020, 10:46 AM IST