मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में स्वास्थ्य विभाग को मिली ऑक्सीजन एक्सप्रेस - Oxygen cylinder supply in bhind

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई कराने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक मिनी ट्रक जिला अस्पताल को उपलब्ध कराया है.

Health department gets Oxigen Express
स्वास्थ्य विभाग को मिली ऑक्सिजन एक्सप्रेस

By

Published : May 1, 2021, 9:52 AM IST

भिंड। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक मिनी ट्रक अस्पताल को उपलब्ध कराया है. वायरलेस और जीपीएस लैस इस ट्रक को वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात रहने वाले चालक के साथ जिला अस्पताल को सौंपा गया है.

स्वास्थ्य विभाग को मिली ऑक्सिजन एक्सप्रेस

स्वास्थ्य विभाग को पुलिस का तोहफा

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसका मुख्य कारण कहीं न कहीं संसाधनों की कमी आना बताया जा रहा है. ऑक्सिजन सिलेंडरों की कमी तो नहीं, लेकिन उन्हें रिफिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वेंडर इस काम के लिए नियुक्त है, लेकिन वहां तक लाने लेजाने के लिए ट्रैकिंग की व्यवस्था नहीं है, इसलिए अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस लाइन से एक मिनी ट्रक जिला अस्पताल को सुपुर्द किया है, जिससे ऑक्सिजन सिलेंडर लाई जाए.

कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने नेचुरल थैरेपी से मेंटेन किया ऑक्सीजन लेवल

जीपीएस और वायरलेस से लैस है ट्रक

इस पुलिस वैन को ऑक्सीजन एक्सप्रेस नाम दिया गया है. यह मिनी ट्रक आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है. रूट मॉनिटरिंग के लिए इस ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिससे ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आवागमन पर निगरानी रखा जा सके. साथ ही इसमें वायरलेस सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे लगातार ड्राइवर से भी सम्पर्क बना रहे. वहीं, एक चालक को भी साथ भेजा गया है, जो इस वाहन के साथ ही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details