भिंड।कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रवासियों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जबलपुर से आए 22 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष उपाय बताए गए. जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर लहार क्षेत्र के अचलपुरा गांव के रहने वाले हैं, जो दो दिन पहले बाइक पर सवार होकर अपने गांव अचलपुरा के लिए रवाना हुए थे.
भिंड: 22 मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, कोविड-19 से बचाव की दी गई जानकारी - Kovid-19
जबलपुर से आए 22 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष उपाय बताए गए. उन्हें अपने गांव में टोटल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई.
जबलपुर से आए 22 मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉक्टर निशांत यादव ने सभी मजदूरों को अपने गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी. इसके साथ ही उन्हें गर्म पानी-पीने, हर घंटे साबुन से हाथ धोने, मास्क और साफ कपड़े पहनने की सलाह दी गई. उनके साथ एमपीडब्ल्यू सद्दीक खान ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया.