भिंड। भिंड जिले में 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. छात्र छात्राओं ने मामले की शिकायत की तो प्रशासन ने भिंड के ही एक शासकीय शिक्षक और परीक्षा कक्ष प्रभारी को मामले में निलंबित कर दिया. बता दें की पेपर इसी प्रभारी के बेटे ने लीक किया था.
सोशल मीडिया पर लीक हुआ परीक्षा का पेपर
लंबे समय से नकल के लिए बदनाम रहा भिंड पिछले कुछ सालों से अपनी छवि सुधारने का सफल प्रयास करता रहा है. अब यहां नकल पर प्रशासन ने नकेल कसी है, लेकिन बच्चों को शिक्षित करने वाले शिक्षक ही नकल तो दूर सीधा परीक्षा के पेपर लीक करवा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला भिंड के फूप इलाके में देखने को मिला जहां, कुछ छात्रों ने पुलिस में शिकायत की थी 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के गणित विषय का परीक्षा पेपर, परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो रहा है. जो परीक्षा 4 दिसम्बर को होनी थी उसका प्रश्नपत्र 3 तारीख को ही वॉट्स्ऐप ग्रुपों (WhatsApp group) में सर्कुलेट हो रहा था. (Exam paper leaked on social media)