Hair Care Tips:असल में सरसों का स्वास्थ्य के साथ-साथ बलों के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं. आज भले ही बाजार में बालों के लिए दुनियाभर के विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन पहले के समय से आज तक लोग नेचुरल तेल के रूप में सिर्फ सरसों का तेल ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. क्योंकि बालों के लिए यह बहुत अच्छा माना जाता है. बॉटनिकल साइंस के मुताबिक भी सरसों के तेल में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड के साथ-साथ ओमेगा-6 फैटी एसिड, पॉलीअनसेचुरेटेड फैट, विटामिन ई और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं.
सरसों के तेल: सरसों के तेल का पहला उपाय है कि बालों को धोने से पहले करीब एक घंटे पहले ही सरसों का तेल गुनगुना कर लें. उसे अपने बालों की जड़ों में लगायें, बाद में एक घंटे बाद बालों को धो लें. तब तक बाल सरसों का तेल ऑब्सर्ब कर लेंगे. ऐसा करने से बाल घने और काले होते हैं. साथ ही इसका दूसरा फायदा ये भी होगा की सर्दियों के मौसम में आपके केश रूखे नहीं रहेंगे.
नींबू और अंडा:सरसों के तेल में अगर नींबू और अंडा मिलाकर लगाया जाये तो ये भी एक अच्छा सलूशन है. सरसों के तेल में नींबू के साथ अंडा मिलकर तैयार करें. फिर सीरम अपने बालों में लगा कर करीब आधे घंटे तक इंतजार करें. इसके बाद बालों को धो लें, इससे आपके बाल हेल्दी होने के साथ-साथ चमकदार और सिल्की होते हैं.