भिंड। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भिंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 16 अक्टूबर को ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल के भूमिपूजन कार्यक्रम की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने चम्बल अंचल के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किये हैं. जो हर जिले से 50 हजार लोगों को लेकर जाएंगे. हालांकि इस प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी के प्रोपेगेंडा पर कटाक्ष किया है. (gwalior visit amit shah) (amit shah bhoomi pujan of airplane terminal)
भूमि पूजन करने आएंगे गृहमंत्री:भिंड सर्किट हाउस पर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश दुबे, संजीव कांकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. प्रेस वार्ता में मंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हुआ जनसेवा अभियान प्रदेश के लिए सौगातें लेकर आया है. चाहे वह प्रदेश को चीता स्टेट का दर्जा हो या 3 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाएं, महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ भी पीएम मोदी के द्वारा होगा. अब ग्वालियर में एक हजार करोड़ की लागत वाला एयर टर्मिनल जिसके पहले फेज का भूमि पूजन करने खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह करने आ रहे हैं. इस परियोजना से चंबल अंचल क्षेत्र के सभी जिलों को लाभ मिलेगा. यहां की जनता को इसका फायदा होगा.
50 हजार लोगों को कार्यक्रम में लाने की तैयारी: मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के संबंध में तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. पूरे चम्बल अंचल में हर जिले में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपनी टीम के साथ तैयारियों में सहयोग करेंगे. हर जिले से जनता को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. जिसके लिए भिंड से भी करीब 50 हजार लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने ले जाया जाएगा. यह चम्बल के हर जिले में किया जा रहा है. मंत्री ने अपील की कि जो लोग अपने साधनों से पहुंच सकते हैं, वे पहुंच कर इसका हिस्सा बनें. इसके अलावा अन्य लोगों को भी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम तक लाने की व्यवस्था कर रहे हैं.