Guru Vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह में जिस गृह को सबसे शुभ कहा जाता है. वह है गुरु यानी बृहस्पति ग्रह. माना जाता है कि जिस जातक पर बृहस्पति की कृपा हो जाये उसमें सात्विक गुणों का विकास होता है. आने वाली चार सितंबर को यह ग्रह एक बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है. ज्योतिष शास्त्रियों की गणना के अनुसार 4 सितंबर को सुख और सौभाग्य के कारक बृहस्पति ग्रह शाम 4 बजकर 58 मिनट पर मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं. इसका असर पांच राशियों पर होने वाला है. जो अनुकूल नहीं होगा. मतलब साफ है इन राशियों के लिए समय कठिन हो सकता है. खासकर तब जब मेष राशि में राहु की मौजूदगी गुरु चांडाल योग का निर्माण करेगी.
मेष राशि:इस राशि में बृहस्पति कुंडली के पहले भाव में वक्री होने जा रहे हैं. इसके साथ-साथ ही उनकी दृष्टि पांचवें-सातवें और नौवें भाव पर भी रहेगी. इसके परिणाम स्वरूप इस वक्री बृहस्पति आपके सोच विचार की क्षमता पर असर डालेंगे. आप गलत निर्णय ले सकते हैं, परिवार में पिता के साथ विचार मेल खाने की संभावना कम है. साथ ही पिता की बीमारी एक बार फिर आपकी परेशानी बढ़ा सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी, परिवार में किसी सदस्य की बीमारी के चलते अस्पताल के खर्चे बेवजह बढ़ सकते हैं.
वृषभ:वृषभ राशि में बृहस्पति कुंडली में बारहवें भाव में वक्री होंगे. इसके साथ साथ छठवें और आठवें भाव पर भी दृष्टि रखेंगे. जिसके परिणामस्वरूप आपके जीवन में परेशानियों की वृद्धि होगी. गलत निर्णय आर्थिक नुकसान पहुंचाएंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी आपके आर्थिक खर्चों को बढ़ा सकती है.
कर्क: इस राशि के जातकों की कुंडली में बृहस्पति दसवें भाव में वक्री होंगे. वहीं उनकी दृष्टि दूसरे, चौथे और छठवें भाव पर भी रहेगी. इस बदलाव के चलते आपके जीवन में अस्थिरता आ सकती है. नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, पिता के साथ भी रिश्ते में समस्या आ सकती है. साथ ही उनकी वही पुरानी बीमारी दोबारा से परेशान कर सकती है.