मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guru Purnima 2023: आज है गुरु के सम्मान का दिन, जानिए किस राशि को गुरु पूर्णिमा पर क्या करना चाहिए दान

गुरु पूर्णिमा 2023: आज गुरु पूर्णिमा या कहें कि गुरु के सम्मान का दिन है, आइए जानते हैं इस दिन किस राशि के जातकों को क्या दान करना चाहिए.

Guru Purnima 2023
गुरु पूर्णिमा 2023

By

Published : Jul 3, 2023, 6:36 AM IST

Guru Poornima 2023: आज गुरु पूर्णिमा है, गुरु को धन्यवाद करने का दिन यह दिन महर्षि वेदव्यास जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. सनातन धर्म में गुरु का स्थान देवतुल्य माना गया है, इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन हर जातक को अपने गुरु को दान अर्पण करना चाहिए. आइये जानते हैं इस दिन के महत्व के साथ-साथ कि किस राशि को इस दिन अपने गुरु को क्या दान करना शुभ माना जाता है.

गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त:हर साल गुरु पूर्णिमा आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है, ये वही दिन है जब महाभारत के रचयिता महर्षि गुरु वेद व्यास का जन्म हुआ था. महर्षि व्यास ने ही सबसे पहले दुनिया को चारों वेदों का ज्ञान दिया था, उनके इस कर्म से उन्हें गुरु का दर्ज मिला. इस वर्ष गुरुपूर्णिमा सोमवार यानी आज 3 जुलाई को मनाई जाएगी. वैसे तो गुरुपूर्णिमा 2 जुलाई की रात 8 बजकर 22 मिनट पर ही शुरू हो गई, लेकिन इस तिथि में सूर्योदय सोमवार 3 जुलाई को होगा. ऐसे में गुरु पूर्णिमा भी आज ही मनाई जाएगी, जो शाम 5 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. इस दिन जातक को अपने गुरु का आदर और पूजन कर उन्हें दान अर्पित करना चाहिए.

गुरु पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये काम:गुरु पूर्णिमा के दिन पवित्र स्नान करना भी बहुत शुभ माना जाता है, इस दिन पवित्र नदी, कुंड या पवित्र तालाब में स्नान करना चाहिए, संभव हो सके तो सबसे पवित्र नदी माँ गंगा में स्नान करें. इस दिन किए गए पवित्र स्नान से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है, यदि किसी कारणवश जातक घर के बाहर पवित्र स्नान के लिए ना जा सके तो वे नहाने के पानी में गंगाजल मिला कर भी स्नान कर सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा पर सुबह पवित्र स्नान करें इसके बाद अपने माथे पर केसर और पिसी हुई हल्दी का तिलक लगायें, पीले रंग का संबंध देवगुरु बृहस्पति से माना गया है. स्नान के बाद अपने पिता, गुरु और दादा का आशीर्वाद लें. इसके बाद पीपल के पेड़ पर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से नारायण भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन जातकों को कॉपी, किताब या फिर स्टेशनरी का सामान खरीदना चाहिए, क्योंकि यह वस्तुएं गुरु ग्रह से संबंधित रखती हैं.

इन खबरों को भी जरूर पढ़िए:

गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करें दान:अब बात आती है कि गुरु के दान अर्पण की तो हर राशि जातक को अपने राशि के अनुसार दान करना चाहिए, जिससे उन्हें दान का का शुभ और ज़्यादा लाभ मिले.

मेष राशि: इस राशि के जातकों को गुरू पूर्णिमा के दिन अपने गुरू को नए वस्त्र और नारंगी और लाल रंग की मिठाइयां दान करना बहुत शुभ माना जाता है.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन घर में घी की अखंड ज्योति का दीपक लगाए, वहीं गुरू को चावल और चीनी का दान करना शुभ होता है.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को इस दिन गरीबों को हरी मूंग दाल का दान करना चाहिए, साथ ही गोवंश को हरा चारा खिलाना भी अत्यंत शुभ माना जाता है.

कर्क राशि: गुरु पूर्णिमा के दिन कर्क राशि को श्वेत दान यानी सफ़ेद वस्तुओं का दान करना चाहिए, जातकों को मंदिर में चाँदी से बना कोई आभूषण दान करना चाहिए हो सके तो किसी गरीब को दूध का दान करना भी लाभदायक होता है.

सिंह राशि: यदि इस राशि के जातक समाज में मान प्रतिष्ठा चाहते हैं, तो गुरु पूर्णिमा पर इन्हें किसी ज़रूरतमंद को गेहूं का दान करना चाहिए.

कन्या राशि: कन्या राशि को गुरु पूर्णिमा के दिन गुरू का सम्मान करने के साथ ही ब्राह्मण को भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए, साथ ही उन्हें दक्षिणा देकर से ही विदा करना चाहिए.

तुला राशि: इस राशि के जातक ग़ौर पूर्णिमा के अवसर पर भारत में बनायी गई खीर का भोजन कन्याओं को कराएं, इससे आपके जीवन में धन वैभव यश की बढ़ोतरी होती है.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन गरीब बच्चों को शिक्षा का दान करें यानी उन्हें कॉपी किताब है दान में दें, इसके साथ ही वानरों को गुड़ चना भी अवश्य खिलाए.

धनु राशि: मकर राशि के जातकों को गुरु पूर्णिमा के दिन घी और चीनी के साथ बनी बेसन या चने का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.

मकर राशि: इस राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गरीबों को कपड़े का दान करें वे चाहें तो इस दिन कंबल का भी दान कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है,ETV Bharatइसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details