मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जमीनी विवादः भाई और भतीजों ने गोली मारकर की अधेड़ की हत्या

By

Published : Apr 17, 2021, 5:34 AM IST

जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजों ने मिलकर अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. मृतक का बेटा इस हमले में बच गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी 6 आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Kin of the deceased
मृतक के परिजन

भिंड।कचोंगरा में जमीनी विवाद में भाई और भतीजों ने मिलकर फरार चल रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के साथ मौजूद उसका बेटा इस हमले में बाल बाल बच गया. फिलहाल मृतक का शव जिला अस्पताल के शवगृह में पीएम के लिए पहुंचा दिया गया है. मामले एफआईआर के साथ ही पुलिस जाँच में जुट गई है.

भाई और भतीजों ने गोली मारकर की अधेड़ की हत्या
  • भाई-भतीजों ने की हत्या

जानकारी के मुताबिक कचोंगरा निवासी मुन्ना का उसके बड़े भाई और भतीजों से खेत की जमीन का विवाद चल रहा था. इसी सिलसिले में शुक्रवार शाम वह अपने बेटे विष्णु को लेकर भिंड में वकील से मुलाकात करने आया. रात 8 बजे भिंड से वापिस लौटते समय अपने गांव कचोंगरा से करीब 1 किलोमीटर पहले ही बीहड़ों में छिपे आरोपी भाई और भतीजों ने पिता और पुत्र को घेर लिया और फायरिंग कर दी. जानलेवा हमले में बेटा तो बच गया, लेकिन गोली लगने से मुन्ना भदौरिया ने बेटे के सामने ही दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

जमीनी विवाद में महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

  • पहले से ही केस में फरार था मृतक

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके जेठ और उनके लड़के खेत की ज़मीन हड़पना चाहते थे. वे लोग खेत में फसल भी नहीं की लगाने दे रहे थे. लगातार विवाद किया जा रहा था. मृतक की पत्नी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही पीड़ित के बेटे के साथ उन लोगों ने मारपीट भी की थी. खुदको घायल बताकर पीड़ित परिवार के 4 सदस्यों पर झूठा मुकदमा कायम कर दिया. जिसमें बड़ा बेटा जेल में था. मुन्ना फरार चल रहा था और वकील से जमीन और खुद पर बने केस के संबंध में बात करने आया था, लेकिन आरोपी सुंदर और उसके बेटे रोहित के साथ मिलकर रामनाथ, दीपेंद्र, लोकेंद्र और अरविंद ने उसे मौत के घाट उतर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details