भिंड।कचोंगरा में जमीनी विवाद में भाई और भतीजों ने मिलकर फरार चल रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के साथ मौजूद उसका बेटा इस हमले में बाल बाल बच गया. फिलहाल मृतक का शव जिला अस्पताल के शवगृह में पीएम के लिए पहुंचा दिया गया है. मामले एफआईआर के साथ ही पुलिस जाँच में जुट गई है.
- भाई-भतीजों ने की हत्या
जानकारी के मुताबिक कचोंगरा निवासी मुन्ना का उसके बड़े भाई और भतीजों से खेत की जमीन का विवाद चल रहा था. इसी सिलसिले में शुक्रवार शाम वह अपने बेटे विष्णु को लेकर भिंड में वकील से मुलाकात करने आया. रात 8 बजे भिंड से वापिस लौटते समय अपने गांव कचोंगरा से करीब 1 किलोमीटर पहले ही बीहड़ों में छिपे आरोपी भाई और भतीजों ने पिता और पुत्र को घेर लिया और फायरिंग कर दी. जानलेवा हमले में बेटा तो बच गया, लेकिन गोली लगने से मुन्ना भदौरिया ने बेटे के सामने ही दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.