मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मातम में बदली खुशियां: शादी से चंद घंटे पहले दूल्हे ने की आत्महत्या! जानें पूरा मामला - भिंड के ताजा समाचार

भिंड में शादी के चंद घंटों पहले ही दूल्हे ने आत्महत्या पर ली. हालाकि, मामले में दोनों परिवारों का कोई भी सदस्य कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, और ना ही मामले पर FIR दर्ज कराई गई है.

Groom committed suicide just before marriage
भिंड में मातम में बदली खुशयां

By

Published : Feb 10, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 7:10 PM IST

भिंड। शहर में एक हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को तुरंत ही मातम में बदल दिया. दरअसल, 9 फरवरी को युवक की शादी होनी थी, लेकिन दूल्हा बनने से एक रात पहले ही युवक ने आत्महत्या कर ली.

क्या है पूरा मामला
भिंड की रहने वाली दुल्हन के शादी का सपना उस समय टूट गया, जब शादी से ठीक एक रात पहले खबर मिली कि दूल्हे की अचानक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, शहर के ग्वालियर रोड के रहने वाले दूल्हे की शादी कुछ समय पहले ही भिंड की रहने वाली समाज की बेटी से तय हुई थी. रस्मों-रिवाज के साथ 9 फरवरी की शादी और 10 फरवरी की विदाई समारोह होना था, लेकिन 8 और 9 फरवरी की रात अचानक दूल्हे के परिवारजनों से खबर मिली कि, तबियत बिगड़ने के कारण दूल्हे की मौत हो गई है.

दहेज हत्या की कोशिश, पति ने केरोसिन डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

नहीं बच सकी जान
मौत की खबर मिलने के बाद, शादी का माहौल मातम में बदल गया. मैरिज गार्डन में समान समेटने पहुंचे दूल्हे के परिवारजनों ने बताया कि, 8 फरवरी की रात अच्छे से रस्मों-रिवाज के साथ भात और तेल चढ़ा. जिसके बाद रात में उसकी तबियत अचानक बिगड़ी, फिर उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया. आनन-फानन में दूल्हे को ग्वालियर भी से जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

पुलिस को भी नहीं दी गई सूचना
जानकारी के अनुसार, मृत दूल्हे के शव को रात 3 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया. यहां तक कि, मामले की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी गई. मामला पर देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव का कहना है कि, हमें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली थी, आज हमने पुलिसकर्मियों को भेजा था, लेकिन वहां कोई कुछ बता नहीं रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पूर्व वित्तमंत्री राघवजी सेक्स स्कैंडल से सुर्खियों में आए शिवशंकर पटैरिया ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

आत्महत्या की ओर इशारा
मामले में दोनों परिवारों का कोई भी सदस्य कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, और ना ही मामले पर FIR दर्ज कराई गई है. इससे पूरे मामले की कहानी आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details