भिंड।पर्यावरण को बचाने के लिए मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chohan) भले ही प्रतिदिन एक पेड़ लगाने की बात कहते हैं, लेकिन भिंड में गौरी सरोवर के सौंदर्यीकरण के नाम पर नगर निगम का अमला कई जगह मनमानी कर रहा है. आलम यह है कि हरे-भरे पेड़ों की भी कटाई की जा रही है, वर्षों पुराने पेड़ काटने से व्यथित पर्यावरण (environment) प्रेमी स्थानीय लोग, समाज सेवी और स्कूली छात्र-छात्राएं पेड़ों को बचाने के लिए आंदोलनरत हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन अपनी मनमानी के आगे संवेदनहीन नजर आ रहा है.
इंतजार कराया फिर मिलने भी नहीं आए:गुरुवार सुबह 7 बजे से कई स्कूली छात्राएं समाजसेवियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरने पर बैठे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देना चाहा, लेकिन प्रशासन की बेरुखी के चलते जमकर हंगामा हुआ. स्कूली बच्चियां और कुछ समाजसेवी इस धरने के दौरान बीमार हुए, घंटो इंतजार कराने के बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. कलेक्टर के कहने पर 5 बच्चियां पुलिस के साथ कलेक्टर चैंबर तक पहुंचीं, लेकिन बिना कुछ सुने उन्हें वापस बाहर निकाल दिया गया.
नहीं थम रहा पेड़ों की कटाई का सिलसिला, सरकार के आदेश का भी असर नहीं