मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ - महंत श्री श्री 1008 रामशरणदास जी महाराज

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अम्बरीष शर्मा ने ग्राम फरदुआ पहुंचकर महंत श्री श्री 1008 रामशरणदास जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहे टूर्नामेंट का उदघाटन किया.

inauguration of the tournament
टूर्नामेंट का उदघाटन

By

Published : Jan 30, 2021, 10:49 PM IST

भिंड। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अम्बरीष शर्मा ने ग्राम फरदुआ पहुंचकर महंत श्री श्री 1008 रामशरणदास जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहे टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. गुड्डू भैया ने खिलाड़ियों से परिचय कर फीता काटकर टूर्नामेंट शुरु करवाया. जिसमें आज का मैच जमुहां और दबोह के बीच खेला गया. और दोनों टीमों की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते मैच समान स्कोर पर समाप्त हुआ. जिसके बाद मैच जीतने के लिए सुपर ओवर खेला गया. जिसमें जमुहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 12 रन बनाए तो वही दमोह टीम अपने एक ओवर में एक विकेट खोकर एक रन ही बना पाई और जमुहा क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की.

टूर्नामेंट का उदघाटन

रमन पांडेय को मैन ऑफ द मैच

रमन पांडेय को गुड्डू भैया द्वारा मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया. इस मौके पर युवा नेता ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से व्यक्ति की सोच में परिवर्तन होता है. और जब बुद्धि का विकास होगा तो जरूर की देश का विकास होता है और उन्होंने सभी ग्राम वासियों ओर कमेटी के लोगों को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

इस मौके पर उनके साथ दबोह,आलमपुर,असवार,देवरी,चोरई एवम लहार के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर मैच के कॉमिन्ट्रेटर रामशंकर पाण्डेय दद्दू जमुहा प्रमुख रूप से मौजूद रहे.


अम्बरीष शर्मा फरदुआ जा रहे थे तो सबसे पहले वह कांक्सी सरकार के दरबार में पहुंचे और सिद्ध पीठ हनुमानजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद युवा नेता ने फरदुआ पहुंचकर कांक्सी सरकार के बैनर तले चल रहे टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details