मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री की सीएम शिवराज को चेतावनी, 'अवैध खनन बंद नहीं हुआ तो करूंगा उपवास' - illegal mining in Bhind district

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर एक बार फिर पूर्व मंत्री और लहार से कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि, जिले में चल रहे अवैध उत्खनन पर 13 अगस्त तक रोक न लगने की स्थिति में वे 15 अगस्त को उपवास करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.

Former Minister Dr. Govind Singh
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह

By

Published : Aug 11, 2020, 7:26 AM IST

भिंड। जिले में लगातार रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिस पर अब तक कोई खास कार्रवाई जिला प्रशासन और माइनिंग विभाग द्वारा नहीं की गई है. लिहाजा कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपने पत्र में प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत का भी जिक्र किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि, हजारों ट्रकों और ट्रैक्टरों के जरिए हर रोज सिंध नदी से मशीनों के जरिए रेत निकाल कर उत्तर प्रदेश में चोरी से बेचा जा रहा है. हर बैरियर पर पुलिस द्वारा ही हथियारबंद गुंडे और सिपाही थाना प्रभारियों द्वारा नियुक्त कर दिए गए हैं, ताकि वसूली और बंटवारा हर रोज हो सके.

पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

अपने पत्र में गोविंद सिंह ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही भिंड कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर भी सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने पत्र में सीएम शिवराज से मांग की है कि, 13 अगस्त तक भिंड जिले में रेत का अवैध उत्खनन पूरी तरह बंद करा दिया जाए, नहीं तो 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालय पर विरोध स्वरूप 1 दिन का उपवास करेंगे.

इससे पहले भी सरकार में रहते हुए कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर जिले में हो रहे अवैध उत्खनन पर पाबंदी लगाए जाने में नाकामी की बात कबूली थी और जनता से माफी मांगी थी. उस समय भी डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान ने प्रदेश और देश भर की मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details