मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज राज में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार, पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान, सिंधिया पर भी कसा तंज - Jyotiraditya Scindia

प्रदेश में नर्मदा के नाम पर किसी ने लूट मचाई है, तो वह शिवराज हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहती है, तो वह श्यामला हिल्स मुख्यमंत्री निवास से बहती है. जब से शिवराज का कार्यकाल आया है, मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है. सीएम शिवराज सिंह चौहान पर यह तीखे कटाक्ष किए हैं, मध्यप्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने

शिवराज राज में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार-पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह
शिवराज राज में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार-पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह

By

Published : Jun 13, 2021, 1:56 AM IST

भिंड। प्रदेश में नर्मदा जी के नाम पर किसी ने लूट मचाई है, तो वह शिवराज हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहती है, तो वह श्यामला हिल्स मुख्यमंत्री निवास से बहती है. जब से शिवराज का कार्यकाल आया है, मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है. सीएम शिवराज सिंह चौहान पर यह तीखे कटाक्ष किए हैं, मध्यप्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन और संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने. ETV भारत से ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सीएम शिवराज पर चुटकी ली. गौरतलब है कि भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र से लगातार 7 बार के विधायक और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके डॉक्टर गोविंद सिंह हमेशा अपने बयान और विपक्षी नेता होने के नाते कटाक्षों के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं, एक बार फिर नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर शुरू हुई बीजेपी की अंदरूनी कलह पर उन्होने तंज कसा है, ETV भारत से ख़ास चर्चा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.

शिवराज और सिंधिया पर बरसे पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

'शिवराज सरकार में जमकर हुआ भ्रष्टाचार'
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिवराज और नरोत्तम मिश्रा के बीच जो भी चल रहा है, वह उनका आपसी मामला है. लेकिन यह बात भी सच है कि PHE विभाग में घटिया स्तर के पाइप ख़रीदे जाते हैं और करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जाता है. सबसे ज़्यादा घोटाले जल संसाधन विभाग में ही होते आए हैं. ई टेंडरिंग घोटाला भी यहीं हुआ.सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा कोई विभाग नहीं छोड़ा जहां भ्रष्टाचार न किया हो. गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तब NBDA द्वारा कई प्रोजेक्ट लाए गए थे जिनमें नर्मदा नदी पर भी बांध बनाने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट थे. जिनमें से एक 4453 करोड़ रुपया का प्रोजेक्ट नरसिंहपुर ज़िले में और दूसरा 2359 करोड़ रुपये का प्रॉजेक्ट खरगोन ज़िले के लिए प्रस्तावित था. लेकिन सरकार के जाते ही इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट में 1578 करोड़ से ज़्यादा का इज़ाफ़ा हो गया, प्रॉजेक्ट के लिए जो पाइप ख़रीदने थे. उनकी क़ीमतों में भी डेढ़ हज़ार करोड़ का इज़ाफ़ा हो गया, इसमें खाने- पीने के लिए जितना पैसा बढ़ाया जा सकता था, उतना बढ़ा दिया गया, यह पूरा घोटाला मुख्यमंत्री के संरक्षण में हो रहा है. NBDA के अध्यक्ष ख़ुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं उन्हें तो उस पर जांच करानी चाहिए थी. इस दौरान उन्होंने भिंड ज़िले में कनेरा नहर परियोजना को लेकर हुए घोटाले का भी ज़िक्र किया.

पूरे प्रदेश की हालत है ख़राब-गोविंद सिंह

पूरे प्रदेश में शिवराज कार्यकाल के दौरान जितने भी टेंडर निकले हैं जितनी भी योजनाएं हैं उनके नियम भी भ्रष्टाचार के लिए रखे गए हैं, पूरे प्रदेश में 4.5 लाख पद ख़ाली पड़े हुए हैं, युवा बेरोज़गार घूम रहे हैं, उन्हें बेरोज़गारी भत्ता तक नहीं दिया जा रहा, ठेका प्रथा की वजह से पहले जब नियमित कर्मचारी होते थे उन्हें 22 हज़ार रुपये तनख़्वाह मिलती थी. आज 3-4 हज़ार रुपये मिल रहे हैं. पूरे प्रदेश की हालत ख़राब कर रखी है,इतना ही नहीं दो सवा दो लाख करोड़ का कर्ज़ा मध्य प्रदेश भर पर दिया है.

'ठेकेदार कर रहे मनमानी, नदियों का हो रहा सीना छल्ली'
गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी कहावत है जब सैया भए कोतवाल तो डर काहे का, जिलाधिकारियों को सीधा मुख्यमंत्री निवास से फ़ोन जाते हैं कि जो ठेकेदार हैं उन्हें लूटने दो, अगर एक गांव में ठेका है तो 20 गांवों में लूटने दो. आज नदियों में भी पोकलेन मशीन लगी है. नर्मदा नदी ही नहीं सिंध नदी में भी जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है, आने वाले समय में नदी ही ख़त्म हो जाएगी, अभी वर्तमान में भी वॉटर लेवल 50-60 फ़ीट नदी किनारे के गांवों में गिर चुका है


‘पुलिस अधिकारियों के खून से सना शिवराज कार्यकाल’
डॉक्टर गोविंद सिंह ने CM शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि माफ़ियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में पुलिस अधिकारियों की शामत आयी हुई है. खनन माफ़िया इस क़दर हावी है कि कई जगह कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं.उन्होने कहा कि मुरैना ज़िले की SDO फ़ॉरेस्ट के ऊपर तो 6 बार हमले हो चुके हैं.आपको बता दें कि शिवराज सिंह कार्यकाल में ही आई पी एस अधिकारी की हत्या हुई थी, दो सिपाहियों की हत्या भी हुई थी और यहां भिंड में भी रौन थाने में एक ASI थानेदार को 2 गोलियां लगी थीं. साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि लगातार चौतरफ़ा गोलियों की आवाज़ें सुनाई देती हैं. फिर चाहे वह चंबल संभाग हो या पूरा प्रदेश.

‘काले अक्षरों में लिखा जाएगा शिवराज कार्यकाल’
डॉक्टर गोविंद ने कहा के भ्रष्टाचार के लिए नदियों को समाप्त करने का कोई दोषी है तो वह शिवराज सिंह चौहान हैं. उनका कार्यकाल काले अक्षरों में लिखा जाएगा, उन्होंने नर्मदा के नाम पर लूट की है, दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा के दौरान हमने देखा है कि जहां करोड़ों के पेड़ लगे थे, वहां पेड़ नाम की कोई चीज़ नहीं है.

‘मुख्यमंत्री निवास से बहती है भ्रष्टाचार की गंगा’
डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की अगर कोई गंगोत्री है मध्य प्रदेश में तो वह श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में है. जहां से भ्रष्टाचार की गंगा निकली है. शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में ही यह भ्रष्टाचार हो रहे हैं, बड़े- बड़े घोटाले मध्य प्रदेश में हुए हैं. लेकिन जब सत्ता में सबसे ऊपर सीट पर बैठे व्यक्ति का संरक्षण मिलेगा तो ऐसे ही घोटाले होंगे, साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार में जांच कमेटी बनाकर ईओडब्लू में कई मामले रखे गए थे लेकिन सत्ता पलट होने के बाद EOW के सारे मुक़दमे वापस ले लिए गए.


गोविंद सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना
मुझे इस बात का केस्ट है कि जो सिंधिया कांग्रेस में थे तो हमारे नेता थे. देश प्रदेश के नेता थे. उनकी अपनी पहुंच और वर्चस्व था. लेकिन जब से वे भारतीय जनता पार्टी में गए हैं तो एक सामान्य कार्यकर्ता हो गए हैं. आज सिंधिया BJP में और डॉक्टर गोविंद सिंह कांग्रेस में कार्यकर्ता हैं. अब मेरा और सिंधिया का कद एक बराबर हो गया है. कभी वह मेरे नेता हुआ करते थे लेकिन आज वे मेरे बराबर आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details