मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: रावतपुरा धाम महंत पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, बोले- बाबा संत नहीं व्यापारी है

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं अब एक और बड़ा बयान उन्होंने भिंड में स्थित रावतपुरा धाम के महंत रवि शंकर महाराज पर दिया है. डॉक्टर गोविंद सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के दबोह और आलमपुर कस्बे में जनसंपर्क दौरे पर निकले थे इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने जनसंबोधन में बड़ा बयान दिया.

Govind Singh
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह

By

Published : Jul 8, 2023, 9:57 AM IST

डॉ गोविंद सिंह आरोप

भिंड।जिस रावतपुरा धाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर महीने 2 महीने में माथा टेकने पहुंच रहे हैं उसी रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर महाराज पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रावतपुरा धाम महंत को व्यापारी बताते हुए जमकर निशाना साधा है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के दौरान दिया है.

शिवराज की सरकार बनाने की साजिश:जनसभा में भाषण देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर पर निशाना साधते हुए कहा कि "वह पहले भी चुनाव लड़ा था लेकिन हारने के बाद मेरे पास आया था बोला माफ करो चुनाव मेरे बस का नहीं है इसलिए अब चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन इस उम्मीद में की शिवराज फिर सरकार बनायेंगे ये उन्हें बनाने के लिए पहले की तरह छीछालेदर कराएगा वो आदमी. चुनाव तक अपना लाइव और उसके बाद जनता के बीच न मुड़कर जाना है."

‘कई राज्यों में आश्रम, स्कूल कॉलेज बनाए, पैसा कहां से आया’:गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, चुनाव के बाद बाबा ने जितने कृत्य किए हैं सरकारी जमीनों पर कब्जा कर, गरीबों की जमीनों को उजाड़ कर आश्रम का विस्तार किया है. यहां ही नहीं, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ बंगाल में चित्रकूट में आश्रम बन गए आखिर ये पैसा कहां से आया इसके लिए क्या कोई पेड़ हैं जहां से तोड़ लेते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये बाबा नहीं है व्यापारी है, धंधे व्यापार चला रहा है 25 स्कूल कॉलेज चला रहा है और भी कई व्यापार चल रहे हैं.

‘ट्रस्ट समिति से गायब लहारवासी, परिवार के लोगों का कब्जा’:उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के पहले जब मंदिर के विकास की शुरुआत की थी तब पहले हम लोगों को बुलाया था कि ट्रस्ट में लहार के लोग रहेंगे लेकिन आज ट्रस्ट में एक भी आदमी लहार विधानसभा क्षेत्र का नहीं है. जो टोना बिजौना रावतपुरा गांव के लोग थे उन्हें भी सबको निकल दिए सिर्फ अपने घर के भाई बंध रह गए हैं. करोड़ों की संपत्ति हो गई जिसमें सब घर वाले, भिंड लहार वालों का कोई योगदान नहीं है. हम आप चढ़ौत्री चढ़ाएं वो अपने परिवार को कई पीढ़ी तक के लिए मालामाल करके जा रहे हैं यह उनकी योजना है.

Also Read

धर्म के नाम पर संत की राजनीति:डॉ. गोविंद सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बाबा का काम क्या नेतागिरी करना है लेकिन उनके दो तीन लड़के कई गांव में सुबह जाते हैं वहां जा कर कहते हैं कि हमे खाना खिलाओ.. कहते हैं हम राजनीति नहीं कर रहे हम तो हिंदू धर्म को मजबूत कर रहे हैं, अरे हिंदू धर्म कहां कमजोर है. ये प्लानिंग के तहत दो -तीन महीने घर में जायेंगे समय बिताएंगे तब कहेंगे की कांग्रेस को हराओ, यही षड्यंत्र है.

सीएम की बढ़ती श्रद्धा या सियासी रणनीति: बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह 21 जुलाई को प्रस्तावित प्रियंका गांधी के ग्वालियर सभा के संबंध में अपनी लहार विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जानकारी देने और जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है. बता दें कि बीते कुछ समय से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रियों की श्रद्धा भिंड के रावतपुरा धाम में बढ़ती देखी गई है. ख़ुद सीएम यहां कई बार पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं. सीएम के लगातार दौरों को लहार विधानसभा सीट के लिए बीजेपी की चुनावी रणनीति के तहत भी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details