भिंड।तहसील मिहोना में तहसीलदार राजेन्द्र मौर्य ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में तीन बच्चों के अनाथ होने की जानकारी दी थी, जिस पर SDM आरए प्रजापति और SDOP अवनीश बंसल ने बुधवार को मुहर लगा दी. गौरतलब है, कि इन तीन बच्चों की मां दो साल पहले चल बसीं थीं और पिता की भी इसी साल मार्च में कोरोना महामारी के कारण मौत हो गई. जिस कारण ये बच्चे अनाथ हो गए हैं और उनके खाने-पीने के भी लाले पड़े हुए हैं. इसीलिए अब मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत शासन ने इन मासूमों की मदद करने का बेड़ा उठाया है.
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना से छूटे अनाथों का सहारा कौन?