भिंड।सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में बुजुर्गों के लिए शुरू की गई तीर्थ दर्शन योजना बीजेपी सरकार के लिए मील का पत्थर साबित हुई है, कमलनाथ सरकार में तो इसे बंद कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, लेकिन सिंधिया की मदद से दोबारा सत्ता में लौटी भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल से इस योजना को दोबारा लागू कर दिया है. अब तक भिंड जिले से ही दो बैच पहले ही जा चुके हैं और अब तीसरा जत्था भी रवाना होगा.
नागपुर जाएगी तीर्थ यात्रा की ट्रेन:डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी अधिकारी पराग जैन ने बताया कि "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत डॉ अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए यात्रा 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक आयोजित की गई है, जिसमें भिण्ड जिले के निवासी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता न हो, यात्रा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी 21अगस्त तक जारी रहेगी."