मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rash Driving पर गौहत्या का केस! युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर गौहत्या का मामला दर्ज - Rajkumar Deshlahra

भिंड की गोहद पुलिस (Gohad Police) ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (Youth Congress District President) पर गौहत्या (Cow Slaughter) का मामला दर्ज किया है, उनकी कार (Rash Driving) की टक्कर से एक बछिया की मौत हो गई थी, जिस पर पुलिस ने गौहत्या का मामला दर्ज किया है.

cow slaughter
गौहत्या

By

Published : Aug 23, 2021, 8:19 AM IST

भिंड। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष (Youth Congress District President) राजकुमार देशलहरा (Rajkumar Deshlahra) के खिलाफ गोहद पुलिस (Gohad police) ने गौहत्या का मामला दर्ज किया है, कांग्रेस नेता की गाड़ी की चपेट में आने से एक बछिया की मौत हो गई थी. घटना के चश्मदीदों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी, जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घर में अकेली सो रही महिला से सिपाही ने की छेड़छाड़, पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

एफआईआर में दर्ज जानकारी के मुताबिक घटना गोहद डांक बंगला इलाके की है, फरियादी शेलेंद्र जादौन ने गोहद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, शैलेंद्र ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ गोलंबर डांक बंगला तिराहे पर बैठा था, इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष (Youth Congress District President) राजकुमार देशलहरा अपनी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से चलाते हुए पहुंचे, इस दौरान तिराहे के पास खड़ी एक बछिया को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ऐसे में आरोपी देशलहरा पर मामला दर्ज किए जाने का आवेदन दिया है.

गोहद थाना

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज

शिकायतकर्ता से मिली जानकारी और मौका मुआयना के बाद गोहद पुलिस ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (Youth Congress District President) राजकुमार देशलहरा (Rajkumar Deshlahra) के खिलाफ गौहत्या (Cow Slaughter) के लिए धारा 279 के तहत रश ड्राइविंग (Rash Driving) का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में विवेचना शुरू कर दी है. वहीं इस संबंध में जानकारी लेने के लिए देशलहरा से सम्पर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंबर लगातार व्यस्त रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details