भिंड।गोहद विधानसभा 13 से उपचुनाव में निर्वाचित हुए विधायक मेवाराम जाटव ने आज वार्ड नंबर 3 और 4 में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याओं को जाना. जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचे जहां मरीजों के इलाज की जानकारी, लैब, ऑपरेशन थिएटर आदि का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखी और मरीजों से बातचीत कर फल वितरित किए. मरीजों से मिलने के बाद जाटव ने डॉक्टरों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और मरीजों को इलाज में कोई तकलीफ नहीं होने को लेकर निर्देश दिए. अस्पताल के निरीक्षण के बाद विधायक ने फिर जनसंपर्क किया और जनता की समस्याओं को हल करने के अधिकारियों को निर्देश दिये.
गोहद विधायक ने किया जनसंपर्क - विधायक मेवाराम जाटव
भिंड के गोहद में विधायक ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और कई वार्डों में जनसंपर्क किया. साथ ही जनता की समस्याओं के जल्द निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए.
विधायक ने जनसंपर्क कर जनता की समस्याओं को सुना.
विधायक निधि से स्कूल के लिए देंगे फंड
गोहद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक स्कूल में विधायक ने अपने निधि से फंड देने की घोषणा की. शासकीय विद्यालय की बिल्डिंग के जर्जर हालत को देखते हुए विधायक ने फंड देने की घोषणा की और बाउंड्री वॉल जल्द बनवाने के लिए कहा. स्कूल बिल्डिंग की देखभाल नहीं होने के चलते आए दिन शरारती तत्वों द्वारा वहां तोड़फोड़ की जाती हैं. साथ ही विधायक ने भी इसी शासकीय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी.