गोहद से बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव और कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम ने किया नामांकन - बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव
भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, गोहद से बीजेपी ने रणवीर जाटव को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने मेवाराम पर दांव लगाया है.
Bhind
भिंड। भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव ने भिंड कलेक्ट्रेट एडीएम न्यायालय में पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपने नामांकन फर्म जमा कराए. नामांकन दाखिल करने के लिए 16 अक्टूबर आखिरी तारीख है.