प्रेमिका ने बात करने से किया इनकार, तो सैनिक ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकुशी - सुकांड गांव के रहने वाले सैनिक
भिंड में सैनिक ने प्यार के चक्कर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सैनिक ने विडियो बनाकर युवती द्वारा बात नहीं करने को आत्महत्या की वजह बताया.
मृत सैनिक
भिंड।गोरमी थाना इलाके के सुकांड गांव के रहने वाले सैनिक महेश सिंह ने प्यार में धोखा खाने पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सैनिक ने 12 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें वह एक युवती से बीते दस सालों से प्यार की बात कबूल रहा है. युवक ने वीडियो में बीते एक महीने से युवती द्वारा बात नहीं करने पर आत्महत्या करने की बात कही है. खुदकुशी के बाद मंगलवार रात उसका शव उसके गांव सुकांड लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.