मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंध के सैलाब में फंसी जिंदगियां, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बच्ची ने लगाई मदद की गुहार, कहा- सर प्लीज हमें बचा लीजिए - भिंड में रेस्क्यू अभियान

भिंड में बाढ़ के कारण टापू पर फंसे लोगों ने वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है. वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसमें सभी लोग एक टीले पर बैठे हुए हैं. सभी लोग दो दिन से यहां फंसे हैं.

flood in bhind
भिंड में बाढ़

By

Published : Aug 5, 2021, 1:45 PM IST

भिंड। रौन तहसील और उससे जुड़े आसपास के इलाके में बारिश आफत बनकर बरसी है. हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर दिख रहा है. इसी बीच रौन तहसील अंतर्गत मडावरी में भी 200 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. इसी गांव की प्रियंका गोयल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगायी है.

भिंड में मदद के लिए लगाई गुहार.

टीले पर फंसे गांव के 200 से ज्यादा लोग
बाढ़ से प्रभावित भिंड के मंडावरी गांव में 200 से ज्यादा लोग फंसे हैं. बाढ़ से गांव टापू बन चुका है. हर तरफ पानी के सिवाय कुछ नहीं दिखायी दे रहा है. ऐसे में गांव की ही एक लड़की ने वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगायी है. जब ईटीवी भारत की टीम ने प्रियंका के परिवार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि यहां लगभग 250 लोग हैं. बारिश के कारण दो दिन से फंसे हुए हैं.

30 मीटर ऊंचे टीले पर पहुंचे लोग
प्रियंका के परिवार ने बताया कि सभी लोग गांव छोड़कर 30 मीटर ऊंचे टीले पर पहुंच गए हैं. वहां तम्बू बनाकर रह रहे हैं. पानी तेजी से बढ़ रहा है, अगर जल्द मदद नहीं पहुंचती है तो टापू भी डूब सकता है. उन्होंने बताया कि सभी लोग डरे हुए हैं. बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. टापू पर कोई व्यवस्था नहीं है.

शिवपुरी के गोरा-टीला के फंसे लगभग 30 मजदूर, 15 को किया एयललिफ्ट

एसपी-कलेक्टर ने दिया मदद का भरोसा
लोगों की मदद के लिए ETV भारत ने जब भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह और डीएम सतीश कुमार एस से सम्पर्क किया, तो दोनों ने ही जल्द से जल्द रेस्क्यू करने का आश्वासन दिया है. चूंकि रौन तहसील के कई गांव में बाढ़ की वजह से भीषण हालात हैं. वहां भी राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. जल्द ही माडवरी में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. इन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बोट और जरूरत पड़ी तो एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details