Guru Gochar in Mesh Rashi:ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग को बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है, इस राजयोग का निर्माण तब होता है जब किसी राशि में बृहस्पति के साथ राहु की मौजूदगी हो तब गुरु और राहू की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनता है. वर्तमान में राहु मेष राशि में पहले से ही मौजूद थे, वहीं पिछले हफ़्ते ही 22 अप्रैल को अलसुबह 3:33 बजे पर बृहस्पति भी मेश राशि में गोचर कर गए ऐसे में दोनों ग्रहों के एक साथ आने से मेष राशि में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है जो शनि के दुष्प्रभाव को कम करने का काम करेगा. चूंकि इस राजयोग फलदायी माना जाता है ऐसे में ज्योतिष गणना के मुताबिक इसके प्रभाव से राशि चक्र की 4 राशियां मिथुन कर्क, तुला और मीन के जातकों की कुंडली में शुभ समय के संकेत मिल रहे हैं.
मिथुन:गुरु इस राशि के आय और लाभ के भाव यानी एकादश भाव में हैं और मिथुन राशि के इस भाव में गजलक्ष्मी राज योग बन रहा है जिसके फल स्वरूप मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. नौकरी पेशा जातकों को जल्द पदोन्नति की ख़ुशी मिल सकती है, जीवन में सकारात्मकता का प्रवाह होगा. जीवन में आर्थिक रूप से मज़बूती आएगी.
कर्क: इस राशि के जातकों के कुंडली के दशम भाव यानी करियर के भाव में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा था, जिसके शुभ प्रभाव से जातकों को बड़ा आर्थिक लाभ होने का योग बन रहा है. इस राशि के जातकों भाग्य उनका साथ देगा, व्यापारी जातकों को बिजनिस में कामयाबी के प्रबल योग हैं.