मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind में 6 बीएलओ पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित - लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 6 बीएलओ को निलंबित कर दिया है. भिंड में प्राथमिक एवं सहायक शिक्षकों को निर्वाचन संबंधी नामावली में सुधार के लिए लगाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार 6 शिक्षक मतदान केंद्र पर अनुपस्थित मिले थे. इस पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई. (collector suspended for negligence)

gaaz fell on 6 blo in bhind
भिंड में 6 बीएलओ पर गिरी गाज

By

Published : Nov 29, 2022, 11:59 AM IST

भिंड। जिले में निर्वाचन संबंधी फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 का कार्य चल रहा है. जिनमें शिक्षकों को बीएलओ का दायित्व सौंपा गया है. लेकिन इस जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभाने वाले 6 बीएलओ को निलंबित कर दिया है. (collector suspended for negligence)

MP मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में सभी युवाओं के नाम जोड़ने का दिया निर्देश

अधिकारियों ने भेजा था कार्रवाई का प्रतिवेदनः बताया जा रहा है कि, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अटेर, भिंड और मेहगांव के प्रतिवेदन पर फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 में बीएलओ के कार्य में लापरवाही बरतने, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य न करने एवं मतदान केंद्र पर अनुपस्थित रहने पर 6 बीएलओ को सस्पेंड किया है. (officers had sent the action taken report)

इन बीएलओ पर गिरी गाजः कलेक्टर भिंड द्वारा शाप्रावि. बघेलन का पुरा जम्हौरा की प्राथमिक शिक्षक प्रियंका भदौरिया, शाप्रावि जलपुरा अनुलग्न, शाप्रावि. जोरी कोतवाल का पुरा के सहायक शिक्षक रामौतार मौर्य, शाप्रावि. विक्रमपुरा भिण्ड के प्राथमिक शिक्षक रमाकांत शर्मा, शाप्रावि. बनीपुरा के प्राथमिक शिक्षक रामनारायण, शाप्रावि. सिमार के प्राथमिक शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा, शाप्रावि. परसाला के प्राथमिक शिक्षक महेन्द्र कुमार बरसैना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. इस निलंबन अवधि में शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. (collector suspended for negligence)

ABOUT THE AUTHOR

...view details