भिंड।पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब ढ़ीली होने लगी है. गर्मी के दिनों में शरीर को स्वस्थ रखने वाले फलों की कीमत आसमान छू रही है. भिंड में 70 फीसदी तक कीमत बढ़ गयी है. हालात यह है कि लोग फलों के दाम पूछ लेते हैं. लेकिन खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. (Petrol diesel price hike)
आसमान पर आम की कीमत :गर्मी के मौसम में आम का फल खास माना जाता है. शहर की फल मंडी में इन दिनों आम के भाव आम आदमी की जेब साफ कर रहे हैं. यहां आम 180 रुपये प्रतिकिलो के रेट पर बिक रहा है. वहीं सेब भी 160 से 180 रुपये प्रतिकिलो है. ऐसे में इन फलों को 250 ग्राम से आधा किलो तक ही लोग खरीद रहे हैं.
Fruit market Bhind: फलों के दाम छू रहे आसमान, भिंड की फलमंडी में 50-70 फीसदी बढ़ी फलों की कीमत, जनिये फलों के दाम
मध्यप्रदेश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी होने लगी है. इसका सबसे ज्यादा असर मिडिल क्लास के लोगों पर पड़ रहा है. फल अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. भिंड जिले में भी फलों के दाम में 50 से 70 फीसदी तक बढ़त हुई है. (Fruit prices increased in Bhind)
भिंड की फलमंडी
मंहगी हुई इम्युनिटीः फलों के दाम ने छुआ आसमान
मिडिल क्लास के परिवार पर महंगाई का असर :एक अन्य ग्राहक ने बताया कि कुछ दिन पहले केले 20 रुपये दर्जन मिलते थे. वर्तमान में 50-60 रुपये दर्जन मिल रहे. संतरे के दाम आसमान पर हैं. इस वजह से केले खरीदकर संतुष्टि कर रहे हैं. फलों की बढ़ी कीमत से परेशानी हो रही है. मजबूरी में 100 से 250 ग्राम तक ही फल खरीद पा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल से हर चीज़ प्रभावित हो रही है.