Friendship Day 2023: अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस यानि फ्रेंडशिप डे मनाने को लेकर इस वर्ष लोगों में काफी संशय बन हुआ है. जहां अमरीका समेत कई देशों में यह विशेष दिन 30 जुलाई को मनाया जा रहा है. वहीं भारत हमेशा की तरह इसे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाएगा. जिसका मतलब है कि भारत में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जायेगा. इस दिन का महत्व दोस्तों से जुड़ा है. हमारे मित्र जो जीवन में बहुत मायने रखते हैं, जिनकी दोस्ती हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जिनकी सच्ची दोस्ती हम जीवनभर चाहते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन खास मित्रगणों के पीछे भी कुछ खास ग्रह संयोग भी होते हैं जिनका कुंडली में होना सच्चे और अच्छे दोस्तों का साथ दिलाता है, या दोस्त दुश्मनी निभाता है.
कुंडली के ग्रह-संयोग बताते हैं जीवन में दोस्तों की दशा
-ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि यदि किसी जातक की कुंडली के एकादश भाव में सूर्य, चंद्रमा, बुध, बृहस्पति, और शुक्र की शुभ स्थिति हो तो व्यक्ति के जीवन में ऐसे दोस्तों का साथ मिलता है जो जीवन भर साथ रहते हैं.
-अगर कुंडली में सूर्य, चंद्रमा, बुध एकादश भाव के स्वामी हैं और वे अच्छी स्थिति में 1, 2, 4, 5, 7, 9, 10 और 11वें भाव में है या बुध शुक्र या बृहस्पति की नजर है तो जातक को जीवन में बहुत अच्छे दोस्तों का साथ मिलेगा.
-वहीं अगर कुंडली के एकादश भाव में कोई अशुभ ग्रह दसवें भाव के पास हो तब ऐसे जातक के अपने मित्र ही उसे बर्बाद कर देते हैं.