Friendship Day 2023: बाहरी देशों में भले ही इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे आज मनाया जा रहा हो. लेकिन भारत में फ्रेंडशिप डे हर साल ही अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. अगले हफ्ते मित्रता दिवस है जो बस आने ही वाला है. ऐसे में अपने दोस्त को थैंक्यू कहने अपने मित्र के प्रति अपनी भावनाओं को जताने के लिए फ्रेंडशिप बंद के साथ गिफ्ट लेना तय किया है. तो चलिए जानते हैं कि ज्योतिष के मुताबिक आपके मित्र की राशि के अनुसार उसे क्या उपहार भेंट करना चाहिए, जिससे आपकी दोस्ती और भी गहरी होती जाए.
दोस्त की राशि के अनुसार उसे दें उपहार:
मेष-इस राशि के जातक को कोई स्टेटमेंट ज्वेलरी, इलक्ट्रोनिक सामान, गैजेट, कोई खेल की किट, कुछ सीखने के मैनुअल जैसे कढ़ाई, बुनाई, खाना बनाने की किताब जैसे उपहार अच्छे रहेंगे.
वृषभ- एक शोर्ट ट्रिप, पिकनिक, आउटिंग या अच्छे रेस्टोरेंट में भोजन इस राशि के जातक दोस्त के लिए बेहतरीन गिफ्ट आईडिया रहेगा इस राशि के जातक संगीत पसंद होते हैं उन्हें कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी उपहार में दिया जा सकता है.
मिथुन- इस राशि के जातक एक्स्प्लोरर होते हैं, उन्हें नयी खोज पसंद होती है. अपने मित्र को आप टूर वाउचर, क्रिएटिव गिफ्ट्स या रोमांचपूर्ण बुक भी उपहार में दे सकते हैं. आप उन्हें एक्सप्लोरेशन ट्रिप पर भी ले जा सकते हैं, जो एक बेहतरीन गिफ्ट होगा.
कर्क-इस राशि के जातक इमोशनल होते हैं, भावनात्मक होते हैं. ऐसे में उन्हें फोटो एल्बम, स्क्रैपबुक गिफ्ट करें, ताकि पुरानी यादें ताजा हो जाएं. इसे एक आदर्श उपहार माना जाएगा.
सिंह- यहां सिंह राशि के नाम में ही शेर है, दबंगई है. ऐसे जातकों को क्लास पसंद होता है. वे उच्च दर्जे का भाव रखते हैं. ऐसे में उन्हें स्टायलिश कपड़े, गैजेट्स, एंटीक्यूटीज़ या प्राचीन आभूषण तोहफ़े में दिये जा सकते हैं. उत्तम क्वालिटी की चॉकलेट भी इन्हें पसंद आती है.
कन्या- इस राशि के जातक को व्यक्तिगत भाव की चीज़ों का शौक होता है. इस राशि के जातक दोस्त को आप पर्सनल डायरी, पर्सनाइलाइज्ड आइटम जैसे उसके नाम लिखा पेन, फोटो फ़्रेम या ऐसी चीज़ जिसे वह निजी तौर पर उपयोग कर सके बेहद पसंद आयेगी. कन्या राशि के जातकों को हाथ से बनी चीज़े भी पसंद आती हैं. फ्रेंडशिप डे पर आप अपने मित्र को अपने हाथ से बनी चॉकलेट भी उपहार में दे सकते हैं. जो उन्हें पर्सनल फील करायेगा.