मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Friendship Day 2023: राशि के हिसाब से जानिए क्या होगा दोस्त का 'परफेक्ट गिफ्ट', सालों साल बने रहेगी फ्रेंडशिप - राशि अनुसार दोस्त को दें गिफ्ट

Friendship Day 2023: दोस्ती इस शब्द के इतने मायने हैं कि लोग मित्रता में जान तक देने को तैयार होते हैं. हर साल ऐसे ही दोस्तों का शुक्रिया अदा करने के लिए लोग फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए उन्हें उपहार देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कुंडली ग्रह नक्षत्र ये बताते हैं कि आपके मित्र को कौन सा उपहार देना चाहिए जिससे अपनी दोस्ती और भी गहरी हो. अगर नहीं जानते हैं तो ये आर्टिकल आप जरूर पढ़िए.

friendship day 2023
राशि अनुसार दोस्त को दें गिफ्ट

By

Published : Jul 30, 2023, 8:47 AM IST

Friendship Day 2023: बाहरी देशों में भले ही इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे आज मनाया जा रहा हो. लेकिन भारत में फ्रेंडशिप डे हर साल ही अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. अगले हफ्ते मित्रता दिवस है जो बस आने ही वाला है. ऐसे में अपने दोस्त को थैंक्यू कहने अपने मित्र के प्रति अपनी भावनाओं को जताने के लिए फ्रेंडशिप बंद के साथ गिफ्ट लेना तय किया है. तो चलिए जानते हैं कि ज्योतिष के मुताबिक आपके मित्र की राशि के अनुसार उसे क्या उपहार भेंट करना चाहिए, जिससे आपकी दोस्ती और भी गहरी होती जाए.

दोस्त की राशि के अनुसार उसे दें उपहार:

मेष-इस राशि के जातक को कोई स्टेटमेंट ज्वेलरी, इलक्ट्रोनिक सामान, गैजेट, कोई खेल की किट, कुछ सीखने के मैनुअल जैसे कढ़ाई, बुनाई, खाना बनाने की किताब जैसे उपहार अच्छे रहेंगे.

वृषभ- एक शोर्ट ट्रिप, पिकनिक, आउटिंग या अच्छे रेस्टोरेंट में भोजन इस राशि के जातक दोस्त के लिए बेहतरीन गिफ्ट आईडिया रहेगा इस राशि के जातक संगीत पसंद होते हैं उन्हें कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी उपहार में दिया जा सकता है.

मिथुन- इस राशि के जातक एक्स्प्लोरर होते हैं, उन्हें नयी खोज पसंद होती है. अपने मित्र को आप टूर वाउचर, क्रिएटिव गिफ्ट्स या रोमांचपूर्ण बुक भी उपहार में दे सकते हैं. आप उन्हें एक्सप्लोरेशन ट्रिप पर भी ले जा सकते हैं, जो एक बेहतरीन गिफ्ट होगा.

कर्क-इस राशि के जातक इमोशनल होते हैं, भावनात्मक होते हैं. ऐसे में उन्हें फोटो एल्बम, स्क्रैपबुक गिफ्ट करें, ताकि पुरानी यादें ताजा हो जाएं. इसे एक आदर्श उपहार माना जाएगा.

सिंह- यहां सिंह राशि के नाम में ही शेर है, दबंगई है. ऐसे जातकों को क्लास पसंद होता है. वे उच्च दर्जे का भाव रखते हैं. ऐसे में उन्हें स्टायलिश कपड़े, गैजेट्स, एंटीक्यूटीज़ या प्राचीन आभूषण तोहफ़े में दिये जा सकते हैं. उत्तम क्वालिटी की चॉकलेट भी इन्हें पसंद आती है.

कन्या- इस राशि के जातक को व्यक्तिगत भाव की चीज़ों का शौक होता है. इस राशि के जातक दोस्त को आप पर्सनल डायरी, पर्सनाइलाइज्ड आइटम जैसे उसके नाम लिखा पेन, फोटो फ़्रेम या ऐसी चीज़ जिसे वह निजी तौर पर उपयोग कर सके बेहद पसंद आयेगी. कन्या राशि के जातकों को हाथ से बनी चीज़े भी पसंद आती हैं. फ्रेंडशिप डे पर आप अपने मित्र को अपने हाथ से बनी चॉकलेट भी उपहार में दे सकते हैं. जो उन्हें पर्सनल फील करायेगा.

तुला-इस राशि के जातकों को शासक की तरह भव्यता पसंद होती है. आप अपने मित्र को कोई लाइव कॉन्सर्ट, किताब या बड़े रेस्टोरेंट में कैंसिल लाइट डिनर करा सकते हैं. उन्हें संगीत से जुड़ा गिफ्ट भी पसंद आएगा.

वृश्चिक- इस राशि के जातक कामुक और प्राइवेसी पसंद होते हैं. इस राशि के जातक मित्र को आप परफ्यूम, ईसेंशियल ऑयल, एरोमा डिफ़्यूसर या सुगंधित साबुन, परफ्यूम कैंडल उपहार स्वरूप दे सकते हैं.

धनु- इस राशि के जातक जिज्ञासु होते हैं. उन्हें एक्सप्लोरिंग पसंद होती है. ऐसे मित्र को आप किताब, इनसाइक्लोपीडिया, संगीत और कला संबंधी चीज़ या कॉन्सर्ट के टिकट भी उपहार में दे सकते हैं. जिनसे वे कुछ नया सीख सकें ये उपहार उन्हें निश्चित तौर पर पसंद आएगा.

Also Read:

मकर- मकर राशि के जातक को मुलायम चीज़ पसंद होती है आप उन्हें कोई सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर सकते हैं. या चाहे तो गर्म मफलर या ऊनी कपड़ा या कंबल भी उपहार दे सकते हैं. मकर राशि के जातकों को घर में बनाया गया भोजन भी अत्यधिक प्रिय होता है. आप उनके लिए कोई ख़ास डिश भी तैयार कर गिफ्ट कर सकते हैं.

कुंभ-कुंभ राशि के जातकों को दुर्लभता पसंद होती है. आप उन्हें कोई दुर्लभ चीज़ उपहार में दे सकते हैं. जैसे कोई एंटीक ज्वैलरी, कपड़े या आभूषण. जो उन्हें काफ़ी पसंद आएगा.

मीन- इस राशि के जातक धार्मिक प्रवृति के होते हैं. ऐसे में अगर आपका मित्र भी मीन राशि का जाता है तो आप उसे धार्मिक मूर्ति क्रिस्टल या धार्मिक कलाकृति भेंट कर सकते हैं. यह गिफ्ट इस राशी के जातकों को पहुत पसंग आएगा.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details