मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंध ने ली जान: दोस्त की पत्नी को गोली मारी, खुद घर में हो गया कैद - illicit relations

भिंड़ के रौन थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते दोस्त ने अपने दोस्त की पत्नी को गाली मार दी. जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घायल महिला को जिला अस्पताल रैफर कर दिया.

friend-shoots-friends-wife-due-to-illicit-relations
अवैध संबंधों के चलते दोस्त ने दोस्त की पत्नी को मारी गोली

By

Published : Mar 29, 2021, 7:48 PM IST

भिंड।जिले के रौन थाना क्षेत्र में महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है, पूरा मामला अवैध संबंधों का है आरोपी दीपक गुप्ता और रोमी दोनों दोस्त हैं. रोमी अपनी पत्नी और दोस्त दीपक के साथ महाराष्ट में मजदूरी करता था, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद रोमी अपनी पत्नी और दीपक के साथ 2-3 दिन पहले ही अपने घर आया था.

  • अवैध संबंधों के चलते मारी गोली

पूरा मामला जिले के रौन थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है. जहां शनिवार रात आठ बजे के आसपास रोमी की पत्नी घर पर खाना बना रही थी, उसी समय यह हादसा हुआ.जहां अवैध संबंध को लेकर रोमी के दोस्त दीपक ने उसकी पत्नी सुषमा को गोली मार दी. गोली हाथ में लगने से सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं आरोपी दीपक, सुषमा को गोली मारकर घर में कैद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी सुषमा को नजदीकी रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, शुरुआती उपचार के बाद में सुषमा को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया.

अवैध संबंधों के चलते दोस्त ने दोस्त की पत्नी को मारी गोली

अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

  • पति ने पुलिस से छिनी राइफल, पुलिस ने बताया गलत

पुलिस ने घर में कैद आरोपी को 1-2 घंटे की मशक्कत के बाद धर दबोचा, आरोपी दीपक शराब के नशे में था, उसके सीने में चोटों के निशान है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद रोमी ने पुलिस से राइफल छिन ली. जिसके बाद पुलिस ने रोमी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक दीपक गुप्ता उर्फ कल्लू को रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. रौन पुलिस मामले की पूरी जांच करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details